सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कोराेना को हराया है.
देश में रोजाना भयावह हो रहे कोविड-19 (Covid-19) के मामलों के बीच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए दान दिए हैं.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2021
स्वास्थ्य प्रणाली इस समय बेहद दबाव मेंइस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वयं भी अस्पताल में कुछ समय बिताने वाले मुंबई के 48 साल के तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिए इस पहल की सराहना की. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोविड की दूसरी लहर ने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को बेहद दबाव में डाल दिया है. कोविड के गंभीर मरीजों को बड़ी संख्या में ऑक्सीजन मुहैया कराना समय की जरूरत है.’ यह भी पढ़ें: IPL 2021: राजस्थान के बाद दिल्ली कैपिटल्स मदद के लिए आगे आई, 1.5 करोड़ रुपए एनजीओ को दिए तेंदुलकर प्लाज्मा भी डोनेट करेंगे
उन्होंने कहा, ‘यह दिल को छूने वाला है कि कैसे लोग इस समय मदद के लिए आगे आ रहे हैं. 250 से अधिक युवा कारोबारियों के समूह ने ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने और इसे देश भर के अस्पतालों को दान में देने के इरादे से कोष जुटाने के लिए मिशन ऑक्सीजन शुरू किया है.’ सचिन तेंदुलकर ने कहा कि जब वह पात्र होंगे तो प्लाज्मा भी देंगे.