- Hindi News
- Local
- Mp
- Minister Vishwas Sarang | Madhya Pradesh Minister Vishwas Sarang Health Condition Latest Today News Bhopal
भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे पहले से ही होम आइसोलेशन में है। – फाइल फोटो
- फोन पर जानकारी देते हुए बोले- लक्षण आने के बाद ही दो बार टेस्ट कराया
- पहले से ही मैंने खुद को रातीबढ़ स्थित अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट कर लिया है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक और मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। लक्षण आने के बाद उन्होंने अपना सैंपल दिया था। तीन दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था, जबकि रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके भी दी है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “मेरे शरीर में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए होंगे, मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा।”
मध्यप्रदेश शासन के मेडिकल एजुकेशन और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने फोन पर बताया कि चार दिन पहले उन्हें कुछ लक्षण आने शुरू हुए। डॉक्टरों को दिखाने के बाद कोरोना टेस्ट कराया। इसके साथ ही खुद को रातीबड़ स्थित अपने फार्म हाउस में होम आइसोलेशन में कर लिया। रविवार को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं।
विश्वास सारंग का ट्वीट-
आज मेरी दूसरी #COVID19 टेस्ट रिपोर्ट #पॉज़िटिव आई है।
प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ।
आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी #COVID19 टेस्ट करा लें।— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) August 9, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पॉजिटिव हो चुके
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट के अलावा 10 से अधिक विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं।
0