इस बॉडी बिल्डर कॉप को भी हुआ कोरोना, जानिए कैसे हराया deadly वायरस को, फॉलो करें ये टिप्स

इस बॉडी बिल्डर कॉप को भी हुआ कोरोना, जानिए कैसे हराया deadly वायरस को, फॉलो करें ये टिप्स


इंदौर के थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जबरदस्त आत्विश्वास से कोरोना जैसे वायरस को मात दे दी.

Positive India: तहजीब काजी इंदौर के विजय नगर थाने के प्रभारी हैं. इन्हें ड्यूटी करते-करते कोरोना हो गया. लंग्स में 60 फीसदी इंफेक्शन हो गया. इस थाना प्रभारी ने धैर्य, आत्मविश्वास और कसरत से वायरस को हरा दिया.


  • Last Updated:
    April 30, 2021, 8:16 AM IST

इंदौर. कसरत, धैर्य और आत्मविश्वास, ये वो गुण हैं, जो आपको किसी भी महामारी में से बचा ले जाएंगे. यही उदाहरण पेश किया है इंदौर के थाना प्रभारी तहजीब काजी ने. काजी कोरोना के संक्रमण से 60 फीसदी संक्रमित थे, लेकिन उन्होंने इसका तनाव नहीं लिया और महामारी को परिवार सहित मात दी. अब उन्होंने ड्यूटी भी ज्वॉइन कर ली है. दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी बीते दिनों ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हो गए थे. निगम का एक वाहन और ऑटो की टक्कर हो गई थी. ऑटो में कुछ महिलाएं फंस गई थीं. उन्हें निकालने के लिए तहजीब काजी को मशक्कत करनी पड़ी थी. इस घटना के बाद काजी के साथ काम कर रहे स्टाफ के कुछ लोग संक्रमित हो गए थे, हालांकि उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए. कम नहीं हुआ काजी का जोश स्टाफ को संक्रमित देखते हुए थाना प्रभारी काजी ने ऐहितियातन डॉक्टर के कहने पर सीटी स्कैन कराया तो लंग्स में 55 फीसदी इंफेक्शन मिला. डॉक्टर्स ने उन्हें उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी. इलाज के दौरान उनका संक्रमण 60 प्रतिशत तक पहुंच गया. हालांकि जोशीले थाना प्रभारी का जोश कम नहीं हुआ, बल्कि वह हॉस्पिटल में ही कठिन कसरत करते रहे.मां को भी रखा अपने साथ इस बीच थाना प्रभारी की मां भी संक्रमित हो गईं. बेड की उपलब्धता न होने के चलते काजी ने उन्हें अपने पास ही रखा और देखभाल की. काजी ने कसरत, धैर्य और आत्मविश्वास नहीं छोड़ा और दोनो मां-बेटे इलाज के बाद ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए. दोनों कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कुछ दिन क्वारंटीन रहे. इसके बाद काजी ने फिर ड्यूटी ज्वॉइन कर ली. उन्होंने अब थाना परिसर में ही वर्जिश करने के लिए संसाधन जुटा लिए हैं. थाना प्रभारी ने लोगो को सलाह भी दी कि वह पैनिक न होकर धैर्य, आत्मविश्वास बनाए रखें, इससे जल्दी स्वस्थ होंगे.









Source link