अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान(Rashid Khan) आईपीएल 2021 में सनराजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं. (Rashid Khan twitter)
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक वीडियो शेयर कर कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना समर्थन देने के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का हर नागरिक इस वक्त भारत के साथ खड़ा है.
Everyone back home in Afghanistan 🇦🇫 is with you INDIA in this tough time . Please everyone stay safe stay home maintain social distance and Wear Mask plz 🙏 #WeAreWithYouIndia pic.twitter.com/GDFDHrHQJk
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) April 30, 2021
कमिंस और ली ने बढ़ाए मदद के हाथ बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद देने के लिए 50 हजार डॉलर यानी लगभग 37 लाख 36 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी मदद देने की गुजारिश की थी. इसके बाद ब्रेट ली ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 1 बिटकॉइन (लगभग 42 लाख रुपए) दान किया था. तब उन्होंने कहा था कि भारत मेरा दूसरा घर है. मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार मिला और मेरे संन्यास के बाद मेरे दिल में एक खास जगह है. IPL 2021: क्विंटन डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया, बोले- बायो बबल सुरक्षित यह भी पढ़ें: IPL 2021: राजस्थान के बाद दिल्ली कैपिटल्स मदद के लिए आगे आई, 1.5 करोड़ रुपए एनजीओ को दिए
आईपीएल की दो टीमों ने 9 करोड़ रुपए की मदद दी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी एक दिन पहले कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के इरादे से एक करोड़ रुपए दान किए थे. वो हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और उन्होंने खुद कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का संकल्प लिया है. सचिन के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स 7.5 करोड़ रुपए और दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए की मदद दी है. इस राशि का इस्तेमाल जरूरी चिकित्सा आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड किट खरीदने में किया जाएगा.