Corona Virus: IPL 2021 के बाद कैसे घर जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? Glenn Maxwell ने बताया तरीका

Corona Virus: IPL 2021 के बाद कैसे घर जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? Glenn Maxwell ने बताया तरीका


नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसका असर मौजूदा आईपीएल सीजन पर भी देखा जा सकता है. आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को अब ये डर सता रहा है कि वो अपने घर कैसे जाएंगे. इस बीच आरसीबी के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सभी खिलाड़ियों के घर वापस जाने का एक तरीका खोजा है. 

मैक्सवेल ने बताया तरीका

ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि उन्हें और उनके देश के अन्य क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ले जाने वाले विशेष विमान से ब्रिटेन जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मैक्सवेल ने ‘द फाइनल वर्ड पॉडकॉस्ट’ से कहा, ‘हम केवल स्वदेश जाने का रास्ता ढूंढना चाहते हैं. बीसीसीआई और दोनों सरकारें समाधान निकालने के लिए काम कर सकती हैं. यदि हमें थोड़ा इंतजार करना होगा तो ऐसा हो सकता है लेकिन किसी चरण में स्वदेश लौटने का रास्ता तो स्पष्ट होना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘भारत और इंग्लैंड को इंग्लैंड में श्रृंखला खेली जानी है. स्थिति बद से बदतर भी होती है तो हमें इंग्लैंड में इंतजार करना होगा और विशेष विमान से भारत से बाहर जाना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे अधिकतर खिलाड़ी सहमत होंगे.’

बीसीसीआई करेगा विचार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सहमित व्यक्त की कि मई के आखिरी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को देखने के बाद इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी व्यावसायिक उड़ानें बंद कर दी गयी हैं.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है क्योंकि बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. धूमल ने कहा, ‘इंग्लैंड की यात्रा करके वहां से ऑस्ट्रेलिया जाने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है. कई तरह के विकल्प हैं और बीसीसीआई निश्चित तौर पर सबसे सुरक्षित विकल्प को चुनने की कोशिश करेगा जिसमें खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं होगा.’ 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा और इसके लिए उन्हें आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाना होगा. इंग्लैंड के खिलाड़ी उसी उड़ान से स्वदेश लौट सकते हैं.





Source link