Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हेडकांस्टेबल ने नशेड़ी कार ड्राइवर को पकड़कर रखा।
होशंगाबाद। कोठी बाजार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कार सवार तीन शराबी युवकों ने पुलिस कर्मी को कट मारते हुए भाग निकले। पुलिस कर्मी ने उन शराबियों को थोड़ी दूर अपनी गाड़ी से पीछा कर उन्हें रोक लिया। गाड़ी से उतरकर खड़े रहने के बजाय पुलिसकर्मी की गाड़ी की चाबी निकाल तीनों भागने लगे। जिन्हें पकड़ने कोतवाली थाने के हेडकांस्टेबल रघुनंदन ने उन युवकों के पीछे दौड़ लगााई। कार चालक एक युवक पकड़ा गया व दो युवक भाग निकले। युवक इतना नशे में था कि कभी अब्दुलागंज तो कभी होशंगाबाद आईटीआई क्षेत्र में रहने का बोल रहा था। यह घटनाक्रम करीब 10 मिनट तक चला। जिसके बाद कोतवाली थाने के स्टाफ ने आकर उक्त शराबी युवक को थाने ले गए। जो कार चालक था। पुलिस ने कार चालक आशीष राय निवासी आईटीआई के खिलाफ 151 की कार्रवाई कर 500 रुपए का जुर्माना लगाया। हेड कांस्टेबल रघु ने बताया वे पुलिस लाइन अपने निवास से डयूटी पर कोतवाली थाने जा रहा था। रास्ते में कोठी बाजार विवेकानंद घाट के पास सफेद रंग की कार लहराते हुए आई और मुझे कट मार आगे निकल गई। मैंने अपनी गाड़ी पीछे लगकर कार रूकवाया और तीनों युवकों को उतरने कहा। तीनों शराब के नशे में थे।
हेडकांस्टेबल ने कार ड्राइवर युवक को दौड़कर पकड़ा।
वे गाड़ी से उतरकर सीधे मेरी गाड़ी की चाबी निकाल भागने लगे। थोड़ी दूर ले जाकर चाबी फेंक दी। एक युवक आशीष राय पकड़ा गया। जो कार ड्राइवर था। दो युवक भी आशीष के दोस्त है। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया युवक शराब के नशे में था। उसके खिलाफ कार्रवाई की है।