हेल्थ एंड एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 18 साल से ऊपर के लोगों की वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है. हमने 45 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों की वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास सारंग का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी तरह से हो चुकी है. हमने 45 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया है. किन स्थानों पर सेशन (टीके लगेंगे) होंगे, इसकी भी व्यवस्था कर ली गई है. जैसे ही हमें डोज मिलेंगे. जल्दी ही हम इसकी शुरूआत करेंगे. एक-दो दिन में मिलने वाले हैं. हमारा मानना है कि जब शुरूआत हो तो बीच में कोई रूकावट न आए. विश्वास सारंग ने कहा कि जनता के आत्म अनुशासन और सरकार के प्रयास के कारण हमने संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल की है. पहले मध्य प्रदेश 7वें स्थान पर था, लेकिन अब 14वें स्थान पर आ गया है. रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है. आज ये 83.63 प्रतिशत हो गया है. 87 प्रतिशत मरीज हॉस्पिटल में बिना जाए ठीक हो रहे हैं. हमने मध्य प्रदेश में लगातार बिस्तरों की व्यवस्था बढाने में सफलता अर्जित की है. ऑक्सीजन की उपलब्धता भी हम लगातार सुनिश्चित कर रहे हैं. 492.75 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हमने हासिल की है. नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी हमारी सरकार कर रही है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश के हर वर्ग के लोग इस महामारी के समय मदद करने के लिए आगे आये हैं. यह बात सही है कि महामारी के समय सरकार के साथ जब समाज जुड़ता है तो उसके परिणाम सुखद होते हैं. सरकार ने गाइडलाइन तय की हुई हैं और जो भी अस्पताल कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार नहीं करवा रहे हैं उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी. इधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में कोविड के 12,379 नए मामले दर्ज़ किए और 14,562 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों में 2285 मामलों की कमी आई है। अगर इसी तरह सक्रिय मामलों में कमी आई तो हम 3-4 दिन में संक्रमण पर नियंत्रण पा लेंगे.