Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सीएमएचओ ऑफिस के क्लर्क ने बनाए 45 ऑक्सीफ्लाे मीटर
काेराेना वायरस के संक्रमित मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। लगातार मौतें हो रही हैं। ऐसे में सीएमएचओ कार्यालय के क्लर्क (सहायक ग्रेड-3) आशीष भार्गव में एक ऑक्सीजन सिलेंडर से दाे मरीजाें काे ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीफ्लो मीटर बनाया। उन्होंने जिला अस्पताल 45 जुगाड़ से बनाए ऑक्सीफ्लो रेग्युलेटर दिए।
आशीष इन दिनाें काेराेना मरीजाें के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ ऑक्सीजन के लिए काम कर रहे हैं। उनकी एक घरेलू जुगाड़ लाेगाें की जिंदगी बचाने के लिए कारगार साबित हुई है। उन्हाेंने एलपीजी गैस चूल्हें में लगने वाली टी और हेवी वाहनाें के ब्रेक ऑयल पाइप काे गैस बेल्डिंग की मदद से जाेड़कर ऑक्सी फ्लाे मीटर से दाे लाेगाें काे ऑक्सीजन देने की व्यवस्था बनाई है। अब तक जिला अस्पताल में वह 45 ऑक्सी फ्लाे मीटर बनाकर एक ऑक्सीजन सिलेंडर से दाे मरीजाें काे ऑक्सजीन देने की सुविधा शुरू की है।
एलपीजी गैस टी और ब्रेक ऑयल पाइप काे गैस वेल्डिंग से जोड़ा: आशीष
जब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हुई। जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड और आईसीयू में ही सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन है। अन्य मरीज के पास एक जंबाे सिलेंडर लगाकर रखना पड़ता था। ऐसे में अन्य मरीजाें व रिफलिंग के लिए सिलेंडर की कमी हाे रही थी। जिले में ऑक्सी फ्लाेमीटर भी नहीं मिल रहे हैं, फिर आइडिया आया कि हम एक सिलेंडर से दाे मरीजाें काे ऑक्सीजन दे सकते है।
इसके लिए 30 रुपए कीमत की एलपीजी गैस टी और ब्रेक ऑयल पाइप काे गैस वेल्डिंग से जाेड़कर ऑक्सी फ्लाे मीटर बनाकर तैयार किया। ट्रायल किया सक्सेस हुआ जिससे अब एक ऑक्सीजन सिलेंडर से दाे मरीजाें काे ऑक्सीजन दे पा रहे हैं।