बाघ की माैत: होशंगााबाद मिडघाट के पास जंगल में ट्रेन की चपेट में आया बाघ

बाघ की माैत: होशंगााबाद मिडघाट के पास जंगल में ट्रेन की चपेट में आया बाघ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगााबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिडघाट के पास जंगल में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मृत बाघ।

होशंगाबाद-हबीबगंज स्टेशन के बीच में मिडघाट के पास जंगल में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। घटना रविवार की बताई जा रही है। सूचना पर फारेस्ट विभाग, होशंगाबाद आरपीएफ चेक पोस्ट की टीम मौके पहुंची। बाघ के शरीर पर ट्रेन से कटने के निशान मिले। रेलवे ट्रैक से उठाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार वन विभाग की टीम ने किया।

मिडघाट के पास जंगल में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मृत बाघ।

मिडघाट के पास जंगल में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मृत बाघ।

जानकारी के अनुसार मृत नर बाघ की उम्र करीब एक साल बताई जा रही। होशंगाबाद-हबीबगंज के बीच में मिडघाट-चौका स्टेशन के मध्य अप ट्रैक पर खंबा नंबर 780/19 के पास बाघ ट्रेन की चपेट में आया। रेलवे के भाेपाल कंट्रोल से सूचना होशंगाबाद आरपीएफ चेक पोस्ट मिली। बुदनी के वन अधिकारी, आरपीएफ चेक पोस्ट प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, आरक्षक मोहम्मद वसीम मौके पर पहुंचे। बाघ के शरीर पर ट्रेन के टकराने के निशान मिले।

खबरें और भी हैं…



Source link