IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में खेली रिकाॅर्ड पारी, टीम के 60% रन बनाए

IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में खेली रिकाॅर्ड पारी, टीम के 60% रन बनाए


IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने पारी में 4 छक्के लगाए. (PBKS twitter)

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल 2021 (IPl 2021) में बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है. पंजाब किंग्स (Punjab kings) से खेलते हुए मयंक ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए.

नई दिल्ली. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल 2021 (IPl 2021) में बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खेलते हुए मयंक ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए. उन्होंने टीम के अकेले 60 फीसदी रन बना दिए. केएल राहुल (KL Rahul) की सर्जरी होनी है, ऐसे में मंयक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है. हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 35 रन पर दो विकेट खो दिए थे. लेकिन कप्तान मयंक ने एक ओर से टिककर टीम का स्काेर 160 रन के पार पहुंचाया. मयंक ने 58 गेंद का सामना किया. 8 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हाेंने अंतिम 70 रन सिर्फ 33 गेंद पर बना दिए. पंजाब की बल्लेबाज हमेशा से अच्छी रही है. लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले आईपीएल से लेकर मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं रहा है. बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी पारी यह मयंक अग्रवाल का बतौर कप्तान पहला मैच था. उन्होंने नाबाद 99 रन बनाए. यह बतौर कप्तान पहले मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. सबसे बड़ी पारी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के ही खिलाफ खेली थी. उन्होंने 119 रन बनाए थे. 99 रन बनाकर मंयक नाबाद रहने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले 2013 में सुरेश रैना हैदराबाद के खिलाफ और 2019 में क्रिस गेल बैंगलोर के खिलाफ 99 रन पर नाबाद रहे थे.यह भी पढ़ें: IPL 2021: दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज आईपीएल के पहले मैच में फेल, टेस्ट स्पेशलिस्ट ने आउट किया कागिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स को शीर्ष क्रम में राहुल की कमी खली. राहुल अपेंडिसाइटिस के कारण अगले कुछ मैचों में टीम की अगुवाई नहीं कर पाएंगे. कागिसो रबाडा (36 रन देकर तीन विकेट) ने इसका फायदा उठाकर पहले प्रभसिमरन सिंह (16 गेंदों पर 12) और फिर उनका स्थान लेने के लिए उतरे क्रिस गेल (नौ गेंदों पर 13) को आउट कर दिया. डेविड मलान ने भी 26 रन बनाए.







Source link