जबलपुर में मालगाड़ी हुई बेपटरी: कछपुरा यार्ड में तीन पहिए पटरी से उतरे, आयरन ओर लोड करने जा रही थी मालगाड़ी

जबलपुर में मालगाड़ी हुई बेपटरी: कछपुरा यार्ड में तीन पहिए पटरी से उतरे, आयरन ओर लोड करने जा रही थी मालगाड़ी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयरन ओर लोड करने जा रही मालगाड़ी के तीन पहिए हुए बेपटरी।

कछपुरा यार्ड में मालगाड़ी के तीन पहिए सोमवार को को बेपटरी हो गए। ये हादसा उस समय हुआ, जब मालगाड़ी का रैक आयरन लोड़ होने के लिए यार्ड में लग रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

जानकारी के अनुसार आयरन ओर लोड करने सोमवार शाम 4.30 बजे के लगभग एन-बाक्स मालगाड़ी को यार्ड की लूपलाइन में लगाया जा रहा था। तभी अचानक मालागड़ी के डिब्बे के तीन पहिए पटरी से उतर गए और कई मीटर तक घिसटते चले गए। इससे ट्रैक के स्लीपर को नुकसान हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान और रेलवे के तकनीकी कर्मी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान और रेलवे के तकनीकी कर्मी।

हालांकि इसका पता लगाया जा रहा है कि हादसे में कितनी क्षति रेलवे को हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे कंट्रोल रूम से तत्काल क्रेन और दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर रवाना किया गया। रात दस बजे तक मालगाड़ी के पहिए को पटरी पर रखा जा चुका था।
तीन सायरन बजने से हड़कंप
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे की सूचना जबलपुर रेलवे कंट्रोल रूम को लगते ही स्टेशन प्रबंधन को खबर दी गई, जिसके बाद स्टेशन पर लगा सायरन एक के बाद एक कर तीन बार बजाया गया। सायरन सुनते ही दुर्घटना राहत ट्रेन के कर्मचारी हरकत में आए और 20 मिनट के भीतर ही घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं…



Source link