ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. (Video Grab)
पंजाब और दिल्ली के बीच IPL मुकाबले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि जब पृथ्वी शॉ गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास थ्रो करते हैं तो वह डरते हुए अपने सिर को बचाते हैं. हालांकि गेंद उनके काफी ऊपर से निकल जाती है लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों मुस्कुराने लगते हैं.
— Aditya Das (@lodulalit001) May 2, 2021
इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन (69*) की शानदार पारी के दम पर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सात विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट पर 166 रनों पर रोका. मयंक ने 58 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. फिर दिल्ली ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धवन ने 47 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दिल्ली की 8 मैचों में छठी जीत रही और टीम अब 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है.