Auto Expo 2018: इन मेट्रो स्टेशन से खरीदें गाड़ियों के मेले की टिकट

Auto Expo 2018: इन मेट्रो स्टेशन से खरीदें गाड़ियों के मेले की टिकट


14 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में आम लोग 9 फरवरी से जा सकते हैं. 7 मेट्रो स्टेशन से ऑटो एक्सपो की टिकट खरीदी जा सकती है. टिकट की कीमत 350 से लेकर 750 रुपये के बीच है.

14 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में आम लोग 9 फरवरी से जा सकते हैं. 7 मेट्रो स्टेशन से ऑटो एक्सपो की टिकट खरीदी जा सकती है. टिकट की कीमत 350 से लेकर 750 रुपये के बीच है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 7, 2018, 11:50 AM IST

नए ज़माने की गाड़ियों के मेले यानी ‘ऑटो एक्सपो 2018’ का आगाज हो चुका है. इस बार का ऑटो एक्सपो युवाओं के लिए बेहद खास है. यहां 100 कंपनियां अपने एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियों को पेश करेंगी. 24 नए ज़माने की कारें लॉन्च होंगी. इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की धूम रहेगी. यहां आपको ऑटोमोबाइल में भविष्य को लेकर हो रहे बदलावों की रूपरेखा दिखेगी. यही वजह है कि दुनिया के सातवें सबसे बड़े ऑटो एक्सपो पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस आयोजन से ही यह तय होगा कि आने वाले भविष्य में गाड़ियों कैसी होंगी? उनमें क्या ऐसे लुभावने फीचर्स होंगे.  आइये जानते हैं आप पब्लिक कब से जा सकती है ऑटो एक्सपो में… इसे भी पढ़ें- ऑटो एक्सपो में हुंडई ने पेश की नई Elite i20, एक लीटर में चलेगी 22.4 KM 14 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में आम लोग 9 फरवरी से जा सकते हैं. 7 मेट्रो स्टेशन से ऑटो एक्सपो की टिकट खरीदी जा सकती है. टिकट की कीमत 350 से लेकर 750 रुपये के बीच है. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए मुफ्त में शटल बस सुविधा भी रहेगी.  नोएडा के ओखला वर्ड सेंचुरी से सुबह 9 बजे से फ्री शुटल बस मिलेगी जो दर्शकों को ऑटो एक्सपो छोड़ेगी.
इसे भी पढ़ें-Auto Expo 2018: बोल्ड है मारुति सुज़ुकी की कॉन्सेप्ट FutureSइन मेट्रो स्टेशन से खरीदें टिकट: कालकाजी मंदिर, प्रगति मैदान, राजीव चौक, मंडी हाउस, सिकंदरपुर, ओखला वर्ड सेंचुरी, बॉटेनिकल गार्डन इसके अलावा इंडिया ऑटो एक्सपो के बाहर बने टिकट काउंटर से भी आप टिकट खरीद सकते हैं.









Source link