Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब
- एक माह में आधा दर्जन बार पकड़ी गई शराब, तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत कर रहे शराब माफिया
मुरैना। लॉकडाउन में पुलिस सड़कों पर घूम रही है, घरों में शराब बन रही है। शराब माफियाओं को पकड़ने में पुलिस चक्करघिन्नी हो चुकी है, लेकिन तू डाल-डाल और मैं पात-पात, की तर्ज पर शराब माफिया पुलिस को चुनौती हे रहे हैं। आखिर चुनौती भी क्यों न दें, क्योंकि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। कल की ही बात लें तो पुलिस ने 80 पेटी यानि 477 लीटर अंग्रेजी शराब सबलगढ़ में पकड़ीं, जिसकी कीमत चार लाख,अस्सी हजार रुपए है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से साथ लाख, 51 हजार रुपए व एक महिन्द्रा जीप व 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। इस मामले में राजनैतिक रसूखवाले विजय सिंह जादौन जो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष हैं तथा श्याम सिंह जादौन सहित अन्य लोग संबंधित को पुलिस ने आरोपी बनाया है। यह दोनों ही अपने साथियों के साथ पुलिस की रेड के समय मौके से भाग गए थे।

विजय सिंह जादौन, पूर्व जिलाअध्यक्ष भारीतय जनता युवा मोर्चा
जिले में पिछले एक माह में शराब पकड़ने की यह छठवीं घटना है। हर दूसरे या तीसरे दिन पुलिस शराब पकड़ रही है, लेकिन शराब माफिया लॉकडाउन में भी पुलिस को चकमा देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

आरोपियों को वैन से बाहर लाती पुलिस
शासकीय शराब ठेकेदार, बेच रहा अवैध शराब
सबलगढ़, मुरैना में जिस व्यक्ति के यहां पुलिस ने छापा मारा था, वह विजय सिंह जादौन, भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष है तथा शासकीय शराब का ठेकेदार भी है। उनका सबलगढ़ मुख्य मार्ग पर एलआईसी का कार्यालय है। वहां उनके मुनीम तथा अन्य शासकीय ठेकेदार राहुल शिवहरे तथा उनके मुनीम द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा रहा था। यहां ये लोग अवैध शराब को लाते थे तथा यहीं से सप्लाई भी करते थे।

मीडया को जानकारी देते एएसपी रायसिंह नरवरिया
पुलिस ने इनको बनाया आरोपी
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें विजय सिंह जादौन(पूर्व जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा), श्याम सिंह जादौन, लोकेन्द्र उर्फ श्यामू, रामकिशन शिवहरे, मंगल रावत, देवेन्द्र सिकरवार तथा शासकीय ठेकेदार राहुल शिवहरे के नाम शामिल हैं। मौके पर पुलिस ने मंगल रावत, रामकिशन शिवहरे तथा लोकेन्द्र उर्फ श्यामू को गिरफ्तार कर लिया है।
देर शाम पुलिस ने किया खुलासा
मामला रजनैतिक रसूख के व्यक्ति का होने के कारण पुलिस भी इस मामले को दबाने में लगी थी। पुलिस ने शुक्रवार शाम को ही छापे की इस कार्यवाही को अंजाम दे दिया था लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। बाद में जब मामला मीडया में फैल गया तब कहीं जाकर पुलिस ने इस मामले का रात में खुलासा किया।
लगातार पकड़ी जा रही शराब, नहीं लग पा रही लगाम
जिले में लगातार पुलिस शराब पकड़ रही है, लेकिन उसके बावजूद पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है। अभी 3 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरटीओ बैरियर पर लाल रंग की कार को पकड़ा था। उसमें 9 पेटी अंग्रेजी शराब की पकड़ी गई थीं। गाड़ी में चार लोग बैठे थे। ये सभी लोग मुरैना से ग्वालियर शराब लेकर आ रहे थे। उससे ठीक तीन दिन पहले 30 अप्रेल को पुलिस ने अमलीपुर घाट पर शराब की 100 पेटियों को पकड़ा। यह शराब चिन्नौदि इलाके से लाई जा रही थी।
लॉकडाउन में नहीं मिल रही शराब
लॉकडाउन में शराब के शौकीनों को शराब नहीं मिल रही है, जिसके कारण वह इसको पाने के लिए मुंहमांगी कीमत दे रहे हैं। यही वजह है कि शराब माफियाओं के लिए उनकी यह जरूरत पैसा कमाने का सुनहरा मौका बन गया है और वे उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।