- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Collected Infected Babu Found Wandering Near Shaktibhavan, The Police Cut The Challan, Then Said That He Is Positive
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोक के बावजूद मॉर्निंग वॉक करने वाले बने पुलिस के लिए चुनौती।
लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक करना भी खतरनाक बन गया है। कई संक्रमित बीमारी छुपा कर सुबह ताजी हवा खाने निकल रहे हैं। रविवार को शक्तिभवन रामपुर में गोरखपुर पुलिस चैकिंग करने पहुंची, तो यहां कलेक्ट्रेट में पदस्थ कोविड संक्रमित बाबू घूमते हुए मिला। पुलिस ने चालान काटा, तब संक्रमित होने की जानकारी हुई। इसके बाद टीआई सहित पूरे स्टाफ के होश उड़ गए। पुलिस ने 188 की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार इंद्रा नगर रामपुर निवासी जन्मजय (26) कलेक्ट्रेट में एसडब्ल्यू शाखा में बाबू है। परिवार में वह, उसके पिता कृपाशंकर दास और मां संक्रमित हैं। बावजूद वह सुबह 8.30 बजे शक्तिभवन रामपुर में घूमने पहुंचा था। जिले में शनिवार व रविवार पूर्ण लॉकडाउन लगा है। कलेक्टर ने मॉर्निंग वॉक और साइकलिंग पर रोक लगा रखी है। बावजूद लोग धड़ल्ले से निकल रहे हैं।
गोरखपुर टीआई की चैकिंग में आया मामला सामने
गोरखपुर टीआई सारिका पांडे के मुताबिक वह सुबह 8.30 बजे शक्तिभवन रामपुर में चैकिंग के लिए पहुंची थी। यहां कई लोग सुबह मार्निंग वॉक करने पहुंचते हैं, ऐसी सूचना मिली थी। जन्मजय को घूमते हुए देखा तो उसका चालान काटने लगी। तब उसने खुद को कलेक्ट्रेट में पदस्थ होना बताते हुए बचने की कोशिश की। इस पर भी टीआई ने चालान बनाने पर अड़ गई, तब उसने बताया कि वह संक्रमित है और परिवार में दो और लोग भी संक्रमित हैं। फिर उसने मोबाइल पर अपने पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी दिखाई।
188 का प्रकरण दर्ज करने के बाद छोड़ा, एडीएम को बताया
टीआई सारिका पांडे के अनुसार आरोपी के खिलाफ 188 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी खुद को संक्रमित जानते हुए भी घूम कर दूसरे की जान को खतरे में डालने का काम कर रहा था। प्रकरण से एसपी सहित अन्य वरिष्ठों और एसडीएम को अवगत कराया। उसके घर को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए कहा है।
टीआई सहित पूरा थाना सकते में
संक्रमित कलेक्ट्रेट के बाबू के इस तरह घूमने और फिर चैकिंग में पकड़े जाने के बाद टीआई सहित पूरा थाना सकते में है। टीआई सहित पूरे स्टाफ ने सैनिटाइजेशन के साथ अपनी वर्दी धुलवाई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपी मॉर्निंग वॉक करके कई लोगाें को संक्रमित किया हाेगा।

चालान बनाए जाने के बाद भी लोग सुबह निकल रहे।
साइकलिंग कराने वालों से परेशान सिविल लाइंस टीआई
मार्निंग वॉक और साइकलिंग करने वालों से इसी तरह सिविल लाइंस और केंट थाने की पुलिस भी परेशान है। दोनों ही क्षेत्राें में पॉश कॉलोनी के साथ ही पढ़े-लिखे और अधिकारी तबका रहता है। बावजूद कोरोना संक्रमण के बीच उनकी लापरवाही जाहिलों जैसी है। सिविल लाइंस टीआई धीरज राज के मुताबिक वह लोगों को समझाने के साथ ही हाथ-पांव तक जोड़ चुके हैं। बेवजह अधिकारियों की डांट तक मिल चुकी है, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं। कार्रवाई करो तो तुरंत फोन भी आने लगते हैं।

लॉकडाउन में साइकलिंग करने वाले सबक सीखने को तैयार नहीं।