भोपाल में हत्या, 1 माह बाद रिपोर्ट: शादी के पहले दुल्हन के गायब होने से नाराज दूल्हे ने परिजनों के साथ मिलकर शादी तय कराने वाले की हत्या कर दी, एक गंभीर

भोपाल में हत्या, 1 माह बाद रिपोर्ट: शादी के पहले दुल्हन के गायब होने से नाराज दूल्हे ने परिजनों के साथ मिलकर शादी तय कराने वाले की हत्या कर दी, एक गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Marriage Fraud In Bhopal Robbed Bride, Groom His Friend Throw Out Side Jeep Death

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना करीब एक महीने पहले हुई थी, लेकिन पीड़ित ने एफआईआर रविवार को दर्ज कराई। – प्रतीकात्मक फोटो

  • आरोप- मृतक ने शादी कराने के लिए 2 लाख रुपए लिए थे
  • आरोपियों ने मारपीट कर चलती कार से दोनों को फेंका था

भोपाल के पास बैरसिया थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात किए जाने का मामला सामने आया है। यहां चलती हुई जीप से दो लोगों को मारपीट कर फेंक दिया गया। इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आरोपियों में से एक की शादी मृतक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सागर में तय करवाई थी। गत 7 अप्रैल को बारात लेकर पहुंचे आरोपियों को न तो वहां कोई मंडप मिला और न ही दुल्हान और उसके परिजनों को पता था। इसी को लेकर चलती जीप में दूल्हा और उसके परिजनों का मृतक की हत्या कर दी।

बैरसिया SDOP कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि सीहोर के अहमदपुर रहने वाले 26 साल के जगदीश मैहर पिता प्रताप सिंह मैहर ने अहमदपुर में ही रहने वाले देवकरण की शादी सागर में पक्की करवाई थी। बताया जाता है कि जगदीश ने 2 लाख रुपए लिए थे। सात अप्रैल को देवकरण अपने रिश्तेदारों में मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद के साथ कार से सागर पहुंचा। उनके साथ जगदीश मैहर (26) और हेमराज मैहर (25) साथ में थे। बारात सागर पहुंची, तो वहां दुल्हन और उसका परिवार कोई भी बताई जगह पर नहीं मिला। इस बात से देवकरण समेत उसके रिश्तेदार मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद नाराज हो गए। उनका कहना था कि हमारे दो लाख रुपए और गाड़ी का भाड़ा लग गया, लेकिन शादी नहीं हुई। जगदीश ने भी लड़की के बारे में पता करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसको लेकर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। सभी वहां से घर के लिए रवाना हो गए।

एक महीने बाद की रिपोर्ट

SDOP वर्मा ने बताया कि मामला एक महीने पुराना है। इसमें नजीराबाद में रहले वाले घायल हेमराज ने बताया कि देवकरण, मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद चारों मिलकर जगदीश और मुझसे चलती कार में मारपीट करते रहे। इसके बाद बैरसिया से करीब 5 किमी पहले गांव हबीबगंज सरखंडी और पिपलिया हस्नाबाद के बीच आरोपियों ने जगदीश और मुझे चलती कार में से बाहर फेंक दिया।

लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान जगदीश ने रविवार को दम तोड़ दिया। हेमराज की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी देवकरण, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link