बिजली चोरी पर मिली पिटाई: ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करने पर युवक के हाथ पैर बांधकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त

बिजली चोरी पर मिली पिटाई: ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करने पर युवक के हाथ पैर बांधकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • घाटीगांव के देशराज का चक की घटना, पुलिस ने दर्ज की FIR

बिजली चोरी करने पर एक युवक को तीन युवकों ने हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से पीटा है। इस तरह पीटे जाने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। युवक को मुक्त कराकर पुलिस ने घायल का इलाज कराया है। घटना घाटीगांव के देशराज का चक में सोमवार सुबह की है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीनों हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

घाटीगांव थाना प्रभारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली थी कि देशराज के चक में एक युवक को बंधकर बनाकर तीन युवक लाठी डंडों से मारपीट कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मारपीट कर रहे युवक वहां से भाग गए। रस्सियों से बंधे युवक को पुलिस ने मुक्त कराया। पिटने वाले युवक की पहचान 25 वर्षीय कैलाश पुत्र महेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। युवक को मुक्त कराकर पुलिस थाने लाई और उसकी मरहम पट्‌टी करवाई। इसके बाद उसकी शिकायत पर मारपीट करने वाले रवि सिंह, भगत सिंह व विशाल सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।

बिजली चोरी पर पीट रहे थे

  • जब पुलिस ने पूछा कि वह तीनों युवका उसे क्यों पीट रहे थे इस पर कैलाश का कहना था कि उसने उनके घर के पास ट्रांसफार्मर से बिजली के तार जोड़ लिए थे। इस पर वह गुस्सा होकर उसे पीट रहे थे। जब पुलिस ने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि युवक किसी युवती से बात कर रहा था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link