कोरोना संक्रमण: मौतों का सिलसिला अब थमने लगा है, 275 नए पॉजिटिव, 273 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण: मौतों का सिलसिला अब थमने लगा है, 275 नए पॉजिटिव, 273 मरीज डिस्चार्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौतों का सिलसिला अब थमने लगा है। सोमवार को 275 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही 273 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। यानी संक्रमित मरीजों की तुलना में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 1369 लोगों की रिपोर्ट लैब से आई है, जिनमें शहरी क्षेत्र के 170, तराना के 21, बड़नगर के 33, नागदा के 19, घटि्टया के 7, महिदपुर के 22 और खाचराैद के 3 मरीज सहित कुल 275 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनके साथ ही उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16219 हो गई है तथा एक्टिव मरीज 3145 है। जिनमें 1607 मरीज ऐसे हैं, जिनमें लक्षण पाए गए हैं। मृत्यु दर स्थिर बनी हुई है। सोमवार को 273 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर पहुंचे हैं। इनके साथ ही उज्जैन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 12920 हो गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link