- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Suspended Due To Corona Chennai Super Kings Batting Coach Michael Hussey, Who Was Positive During The IPL, Has Again Turned Positive After Being Negative; Stay For A Few More Days In Chennai
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मालदीव6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग क
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी की दूसरी टेस्ट फिर से पॉजिटिव आई है। ऐसे में वह मालदीव नहीं जाएंगे, बल्कि चेन्नई में ही रुके रहेंगे। हसी और बॉलिंग कोच एल बालाजी IPL के दौरान बायो-बबल में कोरोना संक्रमित हो गए थे। इनके अलावा केकेआर के दो खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरूण चक्रवर्ती, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद IPLको संस्पेंड कर दिया गया।
दिल्ली से एयरलिफ्ट से चेन्नई शिफ्ट किया गया था हसी को
दिल्ली में टीम के साथ रहे माइकल हसी को 6 मई को एयर लिफ्ट कर चेन्नई शिफ्ट किया गया। 7 नवंबर को उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सोमवार को उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में वह फिलहाल चेन्नई में ही रुकेंगे।
हसी ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं अभी आराम कर रहा हूं। पहले से बेहतर हूं। CSK की ओर से मेरे लिए काफी कुछ किया जा रहा है। उनका पूरा सपोर्ट है। भारत में कोरोना की स्थिति काफी भयावह है। मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
IPL में 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच संक्रमित
IPL के 14वें सीजन में अब तक 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सजीन शुरू होने से पहले ही 5 खिलाड़ी नीतीश राणा (KKR), अक्षर पटेल (DC), डेनियल सैम्स (RCB), एनरिक नॉर्खिया (DC), देवदत्त पडिक्कल (RCB) और मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच किरण मोरे कोरोना संक्रमित हुए थे।
वहीं IPL के दौरान KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर, SRH के ऋद्धिमान साहा, DC के अमित मिश्रा और CSK के असिस्टेंट कोच एल बालाजी और माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को KKR के 2 और खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट कोरोना संक्रमित मिले।
38 खिलाड़ी, कोच और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ मालदीव में रूके हैं
IPL में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 38 क्रिकेटर, कोच, और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ मालदीव में रूके हुए है। चूंकि 15 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से यात्रा करने वालों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ऐसे में ये सभी मालदीव में ही क्वारैंटाइन है। बैन हटने के बाद ये लोग चार्टर प्लेन से ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।