निजी अस्पताल में चल रहा था फर्जी रिपोर्ट का खेल!: निजी अस्पताल में 65 वर्षीय वृध्द ने दिया धरना, प्रबंधन पर लगाया फर्जी रिपोर्ट के आधार पर 15 दिन जबरन भर्ती रखने का आरोप, मनमाना बिल वसूलने की भी की शिकायत

निजी अस्पताल में चल रहा था फर्जी रिपोर्ट का खेल!: निजी अस्पताल में 65 वर्षीय वृध्द ने दिया धरना, प्रबंधन पर लगाया फर्जी रिपोर्ट के आधार पर 15 दिन जबरन भर्ती रखने का आरोप, मनमाना बिल वसूलने की भी की शिकायत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • 65 year old Woman Staged Sit in In Private Hospital, Accuses Management Of Forcibly Recruiting For 15 Days Based On Fake Report, Complaint Of Collecting Arbitrary Bill

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में धरना दे रहे वृध्द को समझाने पहुंची पुलिस

  • रानी कोठी में संचालित किए जा रहे निजी अस्पताल की थाने में भी की गई शिकायत

छिंदवाड़ा. महामारी के बीच पैथालॉजी लैब और निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से लूट-खसोट करने की शिकायते लगातार सामने आ रही है।ऐसा ही एक मामला बीते दिन रानी कोठी में संचालित अस्थाई कोविड अस्पताल का सामने आया ।जहां उपचार करा रहे । मरीज परिसर में ही धरने पर बैठ गया । दरअसल बिंद्रा कालोनी निवासी रमेश साहू अैर उनका पुत्र सौरभ साहू कोरोना उपचार हेतु लैब की चारों रिपोर्ट में डीडैमर बढ़ा होने की रिपोर्ट मिलने से परिजनों को संदेह हुआ।जिसके चलते रमेश व उनके पुत्र सौरभ ने अन्य लैब से ब्लड की जाए कराई।जिसमे डीडैमर की रिपोर्ट सामान्य आई।रमेश साहू ने बताया कि एक ही दिन में दोनो लैब से कराई गई।जिसमें ऑस लैब द्वारा डीडैमर अधिक बढ़ा होने की रिपोर्ट दी गई। जबकि अन्य लैब में डीडैमर की स्थिति सामान्य बताई गई। ऐसी स्थिति दो बार बनी । जिससे समझ आता है। कि अस्पताल द्वारा निर्धारित लैब द्वारा गलत रिपोर्ट देकर बीमारी बढ़ी होने की जानकारी दी जा रही है।रमेश साहू ने आरोप लगाया कि अधिक बिल बनाने के चक्कर में अस्पताल प्रबंधन और पैथलॉजी लैब के बीच सांठगांठ है। उन्होने बताया कि उनका व उनके पुत्र के उपचार का बिल 5 लाख रूपए बना दिया गया। जिससे व्यथित होकर रमेश साहू ने धरना प्रदर्शन किया । तो वहीं उनके छोटे पुत्र आशीष साहू ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस के समक्ष किया गया। वहीं इस सारे मामले में रानी कोठी में संचालित कोविड अस्पताल की डॉ.श्रद्धा शर्मा का कहना है कि लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही उपचार करते है। डी डैमर कम-ज्यादा होते रहता है।सौरभ साहू गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचा था जिसे कुछ दिन वेंटिलेर में रखकर उपचार कर स्वस्थ्य किया गया हम बिल सार्वजनिक भी कर सकते है।

खबरें और भी हैं…



Source link