हेंड कान्सटेबिल ने वन अमले को दी धमकी: कहा, हमारे यहां जगह नहीं है, यहां से ट्रेक्टर टॉली ले जाओ, नहीं तो आपके खिलाफ एक रिपोर्ट डालूंगा, वीडियो वायरल

हेंड कान्सटेबिल ने वन अमले को दी धमकी: कहा, हमारे यहां जगह नहीं है, यहां से ट्रेक्टर टॉली ले जाओ, नहीं तो आपके खिलाफ एक रिपोर्ट डालूंगा, वीडियो वायरल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Said, We Do Not Have A Place Here, Take The Tractor Towley From Here, Otherwise I Will Put A Report Against You, Video Viral

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन अमले को धमकी देते सिविल लाइ�

  • जप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को सुपुर्द करने गया था वन अमला, साथ में एसडीओ श्रद्धा पाढ़रे थी मौजूद

मुरैना। वन विभाग का अमला जब जब्त ट्रेक्टर ट्राली को आज सिविल लाइन थाने में सुपर्द करने गया। वहां मौजूद हेडकान्सेबिल ने धमकी देते हुए कहा कि, हमारे यहां जगह नहीं है, यहां से ट्रेक्टर टॉली ले जाओ, नहीं तो आपके खिलाफ एक रिपोर्ट डालूंगा। इस मौके पर वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पाढ़रे भी मौजूद थीं। इस बात वीडयो वारयल हो गया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्रदेश के मुखिया खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दे रहे हैं। वही उनके सिपहसलार माफियाओं को रोकने की बजाय बढ़ावा दे रहे हैं। चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रध्दा पांढरे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सिविल लाइन थाने में सुपुर्द करने जाती है। आज, जब वह एक ट्रेक्टर ट्राली को सिविल लाइन थाने में सुपुर्द करने गईं तो थाने के एचसीएम देवेंद्र शर्मा ने वन आरक्षकों को एफआईआर करने की धमकी तक दे डाली। धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका कहना था कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाने में मत रखो। यहां से ले जाओ, नही तो एक एफआईआर दर्ज कर दूंगा।
लगातार कार्यवाही कर रही एसडीओ
एसडीओ श्रद्धा पाढ़रे द्वारा लगातार अपनी टीम के साथ खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। वह अपनी टीम के साथ माफियाओं को पकड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है ,लेकिन इसके वाबजूद पुलिस प्रशासन का सहयोग नही मिल पा रहा है। पुलिस की इस मिली भगत से सरेआम अवैध रेत और पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से निकल रही हैं।
फायरिंग तक हो चुकी वन अमले पर
वन अमले पर रेत माफियाओं द्ववारा दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। इन हमलों में एसडीओ पाढ़रे बाल बाल बचीं थीं। इसके थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी लेकिन अभी तक कोई आरोपी नही पकड़ा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत…
इस मामले में एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने बताया, कि जप्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाने में सुपुर्दगी करने गए थे। थाने के हवलदार देवेंद्र सिंह ने स्टाफ के साथ अभद्रता की और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। जिसके शिकायत वरिष्ट अधिकारियों को कर दी गयी है।

खबरें और भी हैं…



Source link