विश्व नर्स डे: पंचायत मंत्री ने कहा – कोरोना काल में नर्सों का तप और त्याग अविस्मरणीय , जिलेभर में नर्सों का किया गया सम्मान

विश्व नर्स डे: पंचायत मंत्री ने कहा – कोरोना काल में नर्सों का तप और त्याग अविस्मरणीय , जिलेभर में नर्सों का किया गया सम्मान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • Panchayat Minister Said Tenacity And Sacrifice Of Nurses In The Corona Period Is Unforgettable, The Nurses Were Respected Throughout The District

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में नर्सों को उपहार देते पंचायत मंत्री

गुना विश्व नर्स दिवस के अवसर पर जिलेभर में नर्सों का सम्मान किया गया। मंत्री , कलेक्टर एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नर्सों द्वारा की जा रही सेवा के लिए उनका आभार मन। उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने नर्सों को उनके अतुलनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। सभी नर्सों को फूलमाला देकर उन के इस कार्य के लिए उनका आभार माना।

इस मौके पर मंत्री ने कहा की इन इनको सिस्टर कहा जाता है। सिस्टर मतलब बहन का रूप होता है।। इससे एक अपनापन महसूस होता हैं। इन बच्चियों ने इस भीषण काल में इतना अच्छा काम किया है। अपने को सुरक्षित रखकर दूसरों की जान बचाने में निरंतर रात दिन लगी हुई हैं। इनका तप और त्याग निश्चित रूप से अविस्मरणीय है।

इनके अलावा कलेक्‍टर ने मानस भवन पहुंचकर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा नर्सिंग स्‍टाफ को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस’ की बधाई दी। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए.द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र मानस भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इस अवर पर उन्‍होंने नर्सिंग स्‍टाफ को अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य की सराहना की। कलेक्‍टर ने कहा कि कोरोना के समय आप लोग जिस प्रकार काम कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है।

नर्सों को फूल देकर सम्मानित करती पुलिस की टीम

नर्सों को फूल देकर सम्मानित करती पुलिस की टीम

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में गुना पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा शहर की जिला अस्पताल एवं राम हाईटेक अस्पताल पहुंचकर अस्पतालों में सेवा दे रहीं नर्सों को फूल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस विकट कोरोनाकाल में वह अपनी जान को जोखिम में डालकर बड़ी ही लगन एवं मेहनत से निरंतर कोविड मरीजों की सेवा कर रहीं हैं और मरीजों की जान बचा रहीं हैं।

इस सेवा कार्य को करने के लिए एसपी श्री मिश्रा द्वारा उनके सेवा भाव को देखते हुए बुधवार को विश्व नर्स दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों के माध्यम से शहर की अस्पतालों में अनवरत सेवा दे रहीं महिला नर्सों का सम्मान काराकर उनकी हौंसला अफजाई किया। साथ ही उनको इस भाव से भी अवगत कराया कि गुना पुलिस सदैव ही उनके साथ है और वह इसी भावना के साथ आगे भी हमेश इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहें।

खबरें और भी हैं…



Source link