भारत में हुई लॉन्च हुआ Aprilia SXR125 स्कूटर
नई दिल्ली: कंपनी ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर Aprilia SXR125 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर में शानदार लुक और दमदार इंजन दिया है. इंजन की क्षमता को छोड़कर ये स्कूटर मौजूदा मॉडल SXR160 जैसा ही है. कंपनी ने SXR 160 स्कूटर को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. Aprilia SXR 125 इस स्कूटर का एक छोटा वर्जन है. Aprilia SXR125 की शुरूआती कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो की SXR160 स्कूटर मॉडल से 11,000 रुपये कम है. इस स्कूटर की बुकिंग ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब इस सेगमेंट में Hero Motocorp की एंट्री, जल्द ही लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी इस स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग पर ख़ास ऑफर भी दे रही है, और यह भी दावा करती है की लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कंपनी 30 से 40 दिनों में स्कूटर की डिलीवरी करेगी. इस स्कूटर में कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन वाइट,रेड,ब्लू और ब्लैक शामिल किये हैं. पुणे में इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत1.31 लाख रुपये है. पुणे में ग्राहकों के लिए कंपनी ने EMI ऑफर भी जारी किया है जिसमे ग्राहक 3,444 रुपए की मासिक किश्त पर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं.
फीचर्स Aprilia SXR125 स्कूटर में कंपनी ने वैकल्पिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टोरेज स्पेस और डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर के पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन और फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें फ़ोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: शानदार स्पीड और एक लाख रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगी देश की ये टॉप 5 बाइक्स
इंजन कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 9.2Nm का टॉर्क और 9.5bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है. स्कूटर में 7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. स्कूटर के लुक को शानदार बनाने के लिए इसमें 5 स्पोक मैटेलिक ग्रे एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. तेज रफ्तार में बेहतर ब्रैकिंग की सुविधा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है.