गुना में एक ही दिन उठीं पिता-बेटे की अर्थी: सुबह हार्ट अटैक से पिता का निधन हुआ, सदमे में बेटे की भी आया अटैक, मौत

गुना में एक ही दिन उठीं पिता-बेटे की अर्थी: सुबह हार्ट अटैक से पिता का निधन हुआ, सदमे में बेटे की भी आया अटैक, मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ समय पूर्व की पिता पुत्र।

गुरुवार को सोनी कॉलोनी स्थित एक जैन परिवार में पिता-पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं। दरअसल, सोनी कॉलोनी निवासी शिखरचंद जैन शाढ़ौरा वाले गत रात्रि में ही भोपाल से कोविड का इलाज कराकर गुना पहुंचे थे। इस दौरान रात्रि में अच्छे भले सोए थे, लेकिन सुबह वह नहीं थे।

परिजनों के अनुसार संभवत: ह्दयघात के चलते वह सोते में ही चिरनिद्रा में चले गए। पिताजी को न उठते देखकर जब परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को घर ले गए। इसी दौरान अपने पिता की मौत का सदमा उनका पुत्र कुणाल जैन (32) सह न सका और उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत से जैन परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक कुणाल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उल्लेखनीय है, स्व. शिखरचंद जैन शाढ़ौरा के मूल निवासी थे। वह लंबे समय से गुना में रहकर एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link