Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
थाना सिविल लाइन द्वारा पकड़ी गई शराब।
जिले में शराब माफिया व पुलिस के बीच चोर-सिपाही का खेल चल रहा है। पुलिस लगातार दबिश देकर शराब पकड़ रही है। शुक्रवार को भी कोतवाली थाना पुलिस ने व सिविल लाइन थाना पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों पर दबिश देकर शराब पकड़ी है। दोनों थानों की पुलिस द्वारा पकड़े गए माल की कीमत करीब 26 लाख रुपए है।
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस आयुष औषधि कार्यालय के सामने, वीआईपी रोड पहुंचे और नाकाबंदी कर दी। उसी वक्त मुखबिर द्वारा बताई टाटा 709 सामने से आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोका, तो उसमें बैठे तीन युवक भाग गए। एक व्यक्ति गाड़ी में ही बैठा रहा। पुलिस ने जब गाड़ी चेक की, तो उसके अंदर शराब की 80 पेटी रखी थीं। प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर रखे मिले। कुल शराब 691.16 लीटर जब्त की गई। शराब की कीमत करीब तीन लाख, 84 हजार थी। टाटा 709 की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। कुल बरामद माल की कीमत 14 लाख, 84 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस कछपुरा थाना, मकान नंबर ई-61 नन्द नगरी, दिल्ली से भागे गए व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की गई है।

कोतवाली थाने में जब्त शराब के साथ पुलिसकर्मी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ी शराब
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुक्रवार को धौलपुर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई कार धौलपुर से आती दिखाई दी। गाड़ी को पकड़ा, तो उसमें दो व्यक्ति थे। उन्होंने भागने का प्रयास किया, तो मय कार के उन्हें पकड़ लिया गया। कार क्रमांक-एमपी-04 सीएफ 6838 में सफेद गत्ते में 21 कार्टून रॉयल क्लासिक व्हिस्की शराब के मिले। प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर रखे थे। कुल शराब 184.44 लीटर शराब पकड़ी गई है। शराब की कीमत एक लाख, पांच हजार रुपए है। टाटा सफारी कार की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल 11 लाख, 4 हजार रुपए का माल जब्त किया है।