घास काटते ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्क्रीनशॉट)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. वह पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर थी
Ye Dil Mange “Mower”!Forced quarantine break but happy to be able to stay active while indoors. Please stay safe everyone.#RP17 pic.twitter.com/6DXmI2N1GY
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 11, 2021
आईपीएल के सख्त बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई थी. जिस वजह से कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इसकी चपेट में आ गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे, जिनका परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था.यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच! दिनेश कार्तिक को वैक्सीन लगाते हुए क्रिस लिन ने दी ऐसी पैंट पहनने की सलाह, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब
वह कुछ स्कैन कराने के लिए गए थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उनके साथी संदीप वॉरियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गए थे. वॉरियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आए थे, जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था.