IPL 2021: कोरोना के कारण क्रिकेट से दूर हुए ऋषभ पंत तो काटने लगे घास, बोले- मजबूरन…

IPL 2021: कोरोना के कारण क्रिकेट से दूर हुए ऋषभ पंत तो काटने लगे घास, बोले- मजबूरन…


घास काटते ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्‍क्रीनशॉट)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. वह पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर थी

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन को 29 मैच बाद ही स्‍थगित कर दिया गया. जिस वजह से खिलाड़ियों को एक छोटा सा ब्रेक भी मिल गया. अब भारतीय खिलाड़ियों की नजर अगले महीने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन‍शिप के फाइनल और उसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज पर है. कोरोना वायरस के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर होने पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने घर पर ही खुद को एक्टिव रखने का एक अलग तरीका निकाल लिया है. पंत ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया. इसमें पंत गार्डन में घास काटते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा कि ये दिल मांगे मोवर. मजबूरन क्‍वारंटाइन ब्रेक, मगर घर में एक्टिव रहने के लिए सक्षम होने पर खुश हूं. सभी सुरक्षित रहें.

आईपीएल के सख्‍त बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई थी. जिस वजह से कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ इसकी चपेट में आ गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे, जिनका परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था.यह भी पढ़ें :  इंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच! दिनेश कार्तिक को वैक्सीन लगाते हुए क्रिस लिन ने दी ऐसी पैंट पहनने की सलाह, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब
वह कुछ स्कैन कराने के लिए गए थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उनके साथी संदीप वॉरियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गए थे. वॉरियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आए थे, जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था.









Source link