एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited) को वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 7,014.42 करोड़ रुपये की हुई, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 5,810.09 करोड़ रुपये की आय से बढ़ोतरी को दर्शाता है.
नई दिल्ली. फार्म इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited) ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में दो गुना से अधिक 285.41 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से मजबूत बिक्री की वजह से है. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 127.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से कंपनी की एकीकृत आय 2,228.75 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,385.65 करोड़ रुपये थी. शुद्ध मुनाफा में 85 फीसदी की वृद्धि एस्कॉर्ट्स ने कहा कि चौथी तिमाही में ट्रैक्टर की बिक्री 62.1 फीसदी बढ़कर 32,588 यूनिट्स की हुई. 31 मार्च को समाप्त वित्तवर्ष के लिए, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा वित्तवर्ष 2020 के 471.72 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 871.63 करोड़ रुपये हो गया, जो 85 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है.1,06,741 यूनिट्स हुई बिक्री कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 7,014.42 करोड़ रुपये की हुई, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 5,810.09 करोड़ रुपये की आय से बढ़ोतरी को दर्शाता है. वित्त वर्ष 2021 में, ट्रैक्टर की बिक्री 24.1 फीसदी बढ़कर 1,06,741 यूनिट्स हो गई. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने कहा, ”वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कृषि मशीनरी उद्योग का रुख काफी सकारात्मक था जिसका मुख्य कारण व्यापक आर्थिक कारकों तथा वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में मांग दबा रहना था.”
7.5 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 7.5 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का 75% है. जबकि पिछले साल Q4 में कंपनी ने प्रति शेयर 2.5 रुपये डिविडेंड दिया था.