- क्राइम ब्रांच ने साल 2018 में बेकल्दा में अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट के मास्टर माइंड को पकड़ा
- लूट के 7 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं, आरोपी ने रांपी लगाकर वारदात को अंजाम दिया था
दैनिक भास्कर
Jun 04, 2020, 07:07 PM IST
झाबुआ. रायपुरिया थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने साल 2018 में बेकल्दा में अनाज व्यापारी के साथ हुई सवा आठ लाख की लूट के एक और आरोपी मानिया पिता सुरतान सिंगाड़िया निवासी कुंडला को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम था। उसने सड़क पर रांपी लगाकर वाहनों से लूटपाट की घटना भी की थी। बेकल्दा की लूट के 7 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं।
एसपी विनीत जैन ने बताया, दस्सु ऊर्फ जस्सु पिता भुंदरू सिंगाडिया निवासी खेड़ी, राजू पिता नानका डोडियार निवासी कल्लू खोदरी, मल्लू पिता भुना गुंडिया निवासी खजूरखो, कल्लू पिता जुवानसिंह अजनार निवासी खजूरखो, लाला पिता पूनमचंद भूरिया निवासी दूधी, पारसिंह पिता सवेसिंह अजनार निवासी खजुरखो, मुन्ना पिता सोमला हटीला निवासी खेड़ी, हरमल पिता मेघु सिंगाडिया निवासी खेड़ी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मानिया फरार चल रहा था। उस पर एसपी झाबुआ ने 10 हजार का इनाम रखा था। झाबुआ कोतवाली में भी लूट की घटना का आरोपी है। मुखबिर की सूचना मिलने पर अंतरवेलिया फंटे पर 2 जून को अंतरवेलिया चौकी प्रभारी सउनि राजेंद्र शर्मा तथा थाना रायपुरिया के स्टाफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।