ब्रसेल्स: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की कॉरडिनेशन समिति के चेयरमैन पियरे ओलीवर बेकर्स वियुजांट (Pierre Olivier Beckers Vieujant) ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक 2021 में तय की गई तारीखों पर होंगे अन्यथा इन्हें रद्द किया जाएगा. ओलीवर ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल अगले साल 23 जुलाई को शुरू हो जाएंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि इस स्तर के टूर्नामेंट को एक बार से ज्यादा स्थगित करना असंभव है.
यह भी पढ़ें- Football के लिए Good News, लियोनेल मेसी बर्सिलोना टीम के साथ ट्रेनिंग पर लौटे
उन्होंने बेल्जियम के अखबार एल-एवेनीर से कहा, ‘आज हर कोई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टूर्नामेंट 23 जुलाई 2021 को शुरू हो जाएगा. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल 2021 में हो सकेंगे अन्यथा नहीं हो पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के प्रोजेक्ट को बार-बार स्थगित करना मुश्किल है क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा खत्म होता है और कई हजार लोग इसमें जुड़े होते हैं.’ इस बात को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक भी पहले दोहरा चुके हैं कि अगर ओलंपिक 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच में नहीं होते हैं तो फिर इनके आयोजन के लिए दूसरा कोई प्लान नहीं है.
(इनपुट-आईएएनएस)