Ujjain News In Hindi : Mandi bandh was not reported, farmers arrived with onions | मंडी बंद की सूचना नहीं मिली, प्याज लेकर पहुंचे किसान

Ujjain News In Hindi : Mandi bandh was not reported, farmers arrived with onions | मंडी बंद की सूचना नहीं मिली, प्याज लेकर पहुंचे किसान


दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 04:00 AM IST

शाजापुर. शुक्रवार को बारिश से मंडी में पड़ा प्याज गीला हो गया। शनिवार को व्यापारियों ने दिनभर मजदूरों से छंटनी का कार्य करवाया। जो माल साफ हुआ उसे बोरियों में भरकर मजदूरों ने ट्रक में लोड किया और कुछ ट्रक शनिवार को मंडी से रवाना भी हो गए। माल गीला होने के कारण व्यापारियों के चेहरों पर निराशा थी, क्योंकि उम्मीद से ज्यादा माल गीला हुआ है। इधर जानकारी के अभाव में जिले के आसपास के किसान शनिवार को भी मंडी में प्याज बेचने पहुंच गए। 12 किसान प्याज के 500 कट्टे लेकर आए थे। जब व्यापारियों से मंडी प्रशासन के अवकाश करने की घोषणा की जानकारी मिली तो वे मंडी शेड में ही अपना माल सोमवार को नीलाम करने के लिए रखकर चले गए।
मंडी व्यापारी दिलीप परियानी ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के कारण जो माल गीला हुआ था, उसकी शनिवार को दिनभर छंटनी की गई तथा रविवार को भी छंटनी का काम चलेगा। रविवार शाम को 12 से 13 ट्रक बड़ी मंडियों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। शनिवार को जिन व्यापारियों का माल साफ हो गया था, उनका प्याज बेचने के लिए आधा दर्जन ट्रक को मंडी से रवाना किया गया।
कल होगी खरीदारी : प्याज के थोक व्यापारी दिलीप परियानी ने बताया कि शुक्रवार को तेज बारिश के कारण व्यापारी का माल गीला हो गया था। इससे नाराज होकर मंडी प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वह खरीदारी नहीं करेंगे, लेकिन शनिवार को मंडी पदाधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारी सोमवार से नीलामी में भाग लेकर किसानों से प्याज की खरीदारी करेंगे।



Source link