कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का @digvijaya_28 नाम से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है. यह उनका वेरिफाइड अकाउंट है जिस पर ब्लू टिक है (फाइल फोटो)
सामने आए ट्विटर आईडी में ब्लू टिक नहीं है जिससे पता चलता है कि ये दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है. जबकि दिग्विजय सिंह का @digvijaya_28 नाम से ट्विटर अकाउंट है. यह उनका वेरिफाइड अकाउंट है जिस पर ब्लू टिक है
जो फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है वो @DigvijayaSingh_ नाम से है. इस अकाउंट और दिग्विजय सिंह के असली ट्विटर अकाउंट में काफी अंतर है. असली अकाउंट में लिखा हुआ है कि उन्होंने सितंबर 2011 को ट्विटर जॉइन किया था. जबकि फर्जी मई 2020 का बनाया हुआ है यानी लॉकडाउन के दौरान का. साथ ही असली वाले में दिग्विजय सिंह 98 यूजर्स को फॉलो करते हैं वहीं फर्जी में उन्हें 764 यूजर्स को फॉलो करते दर्शाया गया है. इसके अलावा दोनों अकाउंट में और भी फर्क है.

ट्विटर पर दिग्विजय सिंह के नाम से बनाई गई फेक अकाउंट
अप्रैल में रूस से आ रहे थे परेशान करने वाले फोन कॉलयह पहली बार नहीं है जब दिग्विजय सिंह को ऐसा कुछ झेलना पड़ा है. इसी साल अप्रैल महीने में उन्हें विदेश (रूस) के एक अनजान नंबर से बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा था. इससे आजिज आकर उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद (स्विच ऑफ) करना पड़ा था. उन्होंने तब भी मध्य प्रदेश पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से भी इन नंबरों के बारे में बात की. लेकिन न तो पुलिस और न सर्विस प्रोवाइडर कोई मदद नहीं कर पाए. अंत में परेशान होकर उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था.
दिग्विजय सिंह ने खुद ट्वीट कर उन विदेशी नंबरों का खुलासा किया था. जिनसे पता चलता कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से लगातार फोन किया जा रहा है.
ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/PTghiyOGHt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020
बता दें कि दिग्विजय सिंह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. वो हर सम-सामयिक मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हैं. कांग्रेस आलाकमान के करीबी दिग्विजय सोशल मीडिया पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुखर रहते हैं. साथ ही वो ट्वीट कर केंद्र और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की नीतियों की भी आलोचना करते हैं.
First published: June 9, 2020, 6:16 PM IST