शाजापुर : 70 फुट गहरे निर्माणाधीन कुएं में गिरे 4 मज़दूर, Rescue operation जारी-Shajapur: 4 workers fell in a 70-foot-deep under-construction well, Rescue operation continues | shajapur – News in Hindi

शाजापुर : 70 फुट गहरे निर्माणाधीन कुएं में गिरे 4 मज़दूर, Rescue operation जारी-Shajapur: 4 workers fell in a 70-foot-deep under-construction well, Rescue operation continues | shajapur – News in Hindi


शाजापुर : 70 फुट गहरे निर्माणाधीन कुएं में गिरे 4 मज़दूर, Rescue operation जारी

मजदूरों (labours) के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव ((Rescue operation)) कार्य शुरू किया गया.

शाजापुर. मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के शाजापुर (shajapur) में एक दुर्घटना हो गयी. यहां एक निर्माणाधीन कुएं में 4 मजदूर (labours) गिर पड़े.कुआं 70 फीट गहरा है.मज़दूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया जा रहा है. लेकिन देर रात तक उसमें कामयाबी नहीं मिल पायी. बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है. देर रात तक अभियान जारी रहा लेकिन बाद में अंधेरे और बारिश के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा.

शाजापुर के बिजना खेड़ी गांव में चार मज़दूर कुएं गिर गए हैं. गांव में कुआं खोदा जा रहा था उस दौरान ये हादसा हुआ. कुएं की गहराई 70 फुट है. चारों मजदूर उसमें जा गिरे. ये चारों यहां निर्माण कार्य में लगे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ. मजदूरों के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

बारिश-अंधेरे ने रोका काम
खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मौके और बचाव कार्य का मुआयना किया. करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन मजदूरों को निकालने में कामयाबी नहीं मिल पायी.यहां बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही थी. बारिश और अंधरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. अब आज फिर से काम शुरू हो रहा है.(शाजापुर से सुनील हंचूरिया का इनपुट)

ये भी पढ़ें-

सिंधिया की रफ्तार से BJP में खलबली : पार्टी के दिग्गजों को पीछे छोड़ा

Rajya Sabha Elections :दिग्विजय सिंह ने बसपा-सपा से मांगा समर्थन,पिछड़ गयी BJP



First published: June 10, 2020, 6:47 AM IST





Source link