शाजापुर : 70 फुट गहरे निर्माणाधीन कुएं में गिरे 4 मज़दूर, Rescue operation जारी
मजदूरों (labours) के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव ((Rescue operation)) कार्य शुरू किया गया.
शाजापुर के बिजना खेड़ी गांव में चार मज़दूर कुएं गिर गए हैं. गांव में कुआं खोदा जा रहा था उस दौरान ये हादसा हुआ. कुएं की गहराई 70 फुट है. चारों मजदूर उसमें जा गिरे. ये चारों यहां निर्माण कार्य में लगे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ. मजदूरों के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
बारिश-अंधेरे ने रोका काम
खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मौके और बचाव कार्य का मुआयना किया. करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन मजदूरों को निकालने में कामयाबी नहीं मिल पायी.यहां बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही थी. बारिश और अंधरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. अब आज फिर से काम शुरू हो रहा है.(शाजापुर से सुनील हंचूरिया का इनपुट)
ये भी पढ़ें-
सिंधिया की रफ्तार से BJP में खलबली : पार्टी के दिग्गजों को पीछे छोड़ा
Rajya Sabha Elections :दिग्विजय सिंह ने बसपा-सपा से मांगा समर्थन,पिछड़ गयी BJP
First published: June 10, 2020, 6:47 AM IST