Jalandhar News In Hindi : Corona spread in 23 people from a burnt-out Baba in Ratlam, 9 people including 3 quarantines after report of gamblers positive in Jalandhar | रतलाम में झाड़ फूंक वाले बाबा से 23 लोग संक्रमित, जालंधर में जुआरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 जज समेत 9 लोग क्वारैंटाइन

Jalandhar News In Hindi : Corona spread in 23 people from a burnt-out Baba in Ratlam, 9 people including 3 quarantines after report of gamblers positive in Jalandhar | रतलाम में झाड़ फूंक वाले बाबा से 23 लोग संक्रमित, जालंधर में जुआरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 जज समेत 9 लोग क्वारैंटाइन


  • बाबा की 4 जून को कोरोना से मौत हो गई थी, इसके बाद बाबा के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए
  • जालंधर के न्यू गुरु अमरदास नगर में 5 जून को जुआ खेलते 13 लोग पकड़े गए थे, उन सभी टेस्ट किया गया

दैनिक भास्कर

Jun 10, 2020, 08:40 AM IST

जालंधर/रतलाम. कोरोना फैलने के दो अजीबो गरीब मामले सामने आए हैं। पहला केस पंजाब के जलंधर का है। यहां जुआ खेलते पकड़े गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आरोपी समेत 13 जुआरियों को न्यायलय में पेश किया था। दूसरा केस मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है, यहां एक बाबा की वजह से 23 लोगों को कोरोना हो गया है। यह सभी लोग बाबा से झाड़ फूंक कराने गए थे। बाबा की 4 जून को कोरोना से मौत हो गई थी।

पहला केस जालंधर: पॉजिटिव जुआरी के सुनवाई में शामिल होने वाले 2 मजिस्ट्रेट समेत 9 लोग होम क्वारैंटाइन

जालंधर के न्यू गुरु अमरदास नगर में  5 जून को जुआ खेलते 13 लोग पकड़े गए थे। 13 आरोपियों में से 41 साल के एक व्यक्ति के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मंगलवार को 3 जज समेत 9 लोग होम क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग 5 दिन बाद इनके सैंपल लेगा क्योंकि कोरोना के लक्षण पांच दिन बाद ही आते हैं।

दरअसल, केस में सुनवाई करने वाले 2 जज, महिला जज के जज पति, एडवोकेट, जजमेंट राइटर, स्टेनोग्राफर, अहलमद, चपरासी और नायब कोर्ट है। पुलिस ने महिला जज की अदालत में कोरोना पॉजिटिव आए जुआरी समेत 13 आरोपी पेश किए थे। सभी आरोपी दो दिन के रिमांड पर सौंप दिए थे। 7 जून को आरोपी दूसरी अदालत में पेश किए गए थे। बेल मिलने के बाद आरोपी घर चले गए थे। सोमवार 1 आरोपी पॉजिटिव निकला तो सीआईए स्टाफ के 4 लोग क्वारैंटाइन किए गए।

दूसरा केस रतलाम: कोरोना संक्रमित बाबा से 23 लोगों में फेला कोरोना
रतलाम में मंगलवार को मिले पॉजिटिव में 13 लोग नयापुरा के झाड़-फूंक करने वाले बाबा के संपर्क में आने वाले हैं। बाबा की 4 जून को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद बाबा के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए थे। इससे पहले 3 जून को मिली महिला और 8 जून को मिले 6 लोग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी। ये भी बाबा के संपर्क में आए थे। ऐसे में अब तक नयापुरा के बाबा के संपर्क में आए 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 



Source link