- सूचना पर पुलिस की टीम ने मनीष पुरी स्थित छोटे भाई के घर दबिश दी तो अलमारी में छिपा मिला आरोपी
- आरोपी हैप्पी ने कालंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी के प्लाट कई लोगों को बेचे और उनका पैसा लेकर फरार हो गया था
दैनिक भास्कर
Jun 11, 2020, 02:37 PM IST
इंदौर. 30 हजार रुपए के इनामी भू माफिया हैप्पी उर्फ जितेन्द्र धवन को क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीनों की हेरा-फेरी और हवाला कारोबार के सिलसिले में पिछले चार साल से पुलिस द्वारा धवन की तलाश की जा रही थी। हैप्पी के भाई को भी बंदी बनाया गया है।
क्राईम ब्रांच के अनुसार 30000 रुपए के इनामी भूमाफिया हैप्पी उर्फ जितेन्द्र धवन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बाणगंगा थाने में कालंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी के संबंध में 6 आपराधिक मामले दर्ज है। पिछले 4 साल से आरोपी फरार था। आरोपी हैप्पी ने कालंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी के प्लाट कई लोगों को बेचे थे। लोगों से प्लाट का पैसा लेने के बाद भी आरोपी ने उन्हें स्वामित्व नहीं सौंपा था और बाद में आरोपी पैसा लेकर फरार हो गया था।
लॉकडाउन के दौरान उसके इंदौर में मनीष पुरी स्थित घर पर रहने की सूचना मिलने के बाद योजना बनाकर हैप्पी को गिरफ्तार किया गया। फरार इनामी आरोपी को संरक्षण देने के आरोप में उसके छोटे भाई लक्की उर्फ राजीव धवन को भी पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने भोपाल, दिल्ली, मुंंबई, शिर्डी, और नासिक में फरारी काटी थी। पुलिस की टीम ने जब आरोपी के भाई के घर दबिश दी तो वह अलमारी में छिपा हुआ मिला।