BIEAP, Andhra Pradesh Board 1st and 2nd year intermediate Exam 2020 results declared | Andhra Pradesh Board 1st and 2nd year intermediate Exam 2020 News Updates | Andhra Pradesh Board latest updates, Andhra Pradesh board topper | इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, इस साल फर्स्ट ईयर में 59% स्टूडेंट्स हुए पास

BIEAP, Andhra Pradesh Board 1st and 2nd year intermediate Exam 2020 results declared | Andhra Pradesh Board 1st and 2nd year intermediate Exam 2020 News Updates | Andhra Pradesh Board latest updates, Andhra Pradesh board topper | इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, इस साल फर्स्ट ईयर में 59% स्टूडेंट्स हुए पास


  • इस साल परीक्षाओं में करीब 10.17 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल
  • राज्य में 10वीं की बाकी बची परीक्षा 10 जुलाई से आयोजित की जाएगी

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 05:00 PM IST

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने शुक्रवार, 12 जून को इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी कर दिए। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  bieap.gov.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस साल इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में करीब 10.17 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इंटर की परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पड़ते हैं।

3 जून को हुआ 12वीं का बचा पेपर

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीटिएट परीक्षा 2020 की 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 11 मार्च 2020 तक किया गया था। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च से 23 मार्च 2020 तक आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना औक लॉकडाउन के चलते मॉडर्न लैंग्वेज पेपर -2 / ज्योग्राफी का एक पेपर आयोजित नहीं किया जा सका था। इसका आयोजन बाद में 3 जून 2020 को किया गया था।

पिछले साल 72% रहा था रिजल्ट

आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में साल 2019 में फर्स्ट ईयर का पास प्रतिशत 60%, जबकि सेकेंड ईयर का करीब 72% रहा था। वहीं, परीक्षा में 52,000 छात्र अनुपस्थित रहे थे। जबकि लगभग 3.3 लाख छात्र असफल हुए थे। इस साल इंटर पहले वर्ष के लिए 5.10 लाख और दूसरे वर्ष के लिए 5.17 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। राज्य में 10वीं की बाकी बची परीक्षा 10 जुलाई से आयोजित की जाएगी।

इस तरह तय होते हैं ग्रेड:

अंक ग्रेड
91 से 100 A1
81-90 A2
71-80 B1
61-70 B2
51-60 C1
41-50 C2
35-40 D

ऐसे चेक करें परिणाम:

  • सबसे पहले एपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां एपी इंटर रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब बोर्ड द्वारा मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब परिणाम को देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा। 



Source link