- मजिस्ट्रेट कोर्ट में बाबू है महिला, उसके वकील पति का भी होगा कोरोना टेस्ट
- जिला जज के आदेश पर मजिस्ट्रेट समेत स्टाफ और पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट होगा
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 08:25 PM IST
भोपाल (कीर्ति गुप्ता). राजधानी की जिला अदालत में एक मजिस्ट्रेट ज्योति राठौर की कोर्ट की महिला बाबू लता किरण मालवीय का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर जिला अदालत में हड़कंप मच गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने मालवीय को हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराए जाने के आदेश दिए हैं। सत्र न्यायाधीश के आदेश के चलते मजिस्ट्रेट सहित जिला न्यायालय में पदस्थ 10 लोगों को होम क्वारैंटाइन करने के साथ ही उनके कोविड-19 के टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं।
8 जून को जहांगीराबाद पुलिस द्वारा पेश किए गए एक आरोपी प्रदीप यादव की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 10 जून को आने के बाद मजिस्ट्रेट सहित स्टाफ के 9 लोगों को होम क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए गए थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आरोपी और उसके परिजनों के संपर्क में आए दो वकीलों को भी कोविड-19 टेस्ट करने के आदेश दिए थे। यह भी आदेश दिए गए थे कि रिपोर्ट आने तक यह दोनों वकील अदालत भवन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
सभी के कोविड-19 टेस्ट कराने के आदेश
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने आदेश मैं लिखा है कि मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पदस्थ सिविल रीडर के पड़ोस में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण 11 जून को महिला बाबू का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10 जून को वह न्यायालय थी उस दिन न्यायालय में 6 कर्मचारी उपस्थित थे। उसी दिन वे अभिलेखागार में पदस्थ दिनेश पांडे से भी संपर्क में आई थी।
कोर्ट के मुख्य गेट पर स्कैनिंग करने वाले दो कर्मचारी होम क्वारैंटाइन
उस दिन न्यायालय भवन के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करने वाले दो कर्मचारियों को पहले ही होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट आना बाकी है।सभी का टेस्ट कराया जाना आवश्यक है। इसलिए जिला जज ने महिला के संपर्क में आने वाले कोर्ट के स्टॉफ और पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं।
भोपाल: 2188 हुए कोरोना संक्रमित, एक विधायक भी शामिल
भोपाल में रविवार को 54 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या 2188 हो गई। 50 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने पर घर लौट गए। राजधानी में संक्रमण से 69 की मौत की पुष्टि हुई है। करीब 1500 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है। विधायक चौधरी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है।