रायसेन के उदयपुरा में 2 घंटे तक जाम में फंसा रहा दूल्हा.
रायसेन (Raisen) के उदयपुरा में अनाज की तुलाई नहीं होने पर नाराज किसानों द्वारा नेशनल हाईवे 12 (National Highway 12) और स्टेट हाईवे सागर-गाडरवारा पर चक्का जाम करने से एक बारात फंस गयी. जब दो घंटे तक जाम नहीं खुला तो दूल्हे ने लोगों से हाथ जोड़कर रास्ता देने की मांग की.
2 घंटे बाद दूल्हे का टूटा सब्र
दूल्हा गणेश कुशवाहा रायसेन की देवरी से बारात लेकर जा रहा था जो कि किसानों के द्वारा किए गए चक्का जाम में फंस गया . जब 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी जाम खुलने की स्थिति नहीं दिखी, तब उदास दूल्हे ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि भांवर (शादी) का समय करीब आता जा रहा है हमें समय से पहुंचना है, प्लीज हमें जाने दीजिए.
घर से निकला था खुश होकर से रास्ते में हुआ ऐसारायसेन की देवरी से बारात लेकर दूल्हा गणेश कुशवाहा खुश होकर निकला था, लेकिन रास्ते में नाराज किसानों के नेशनल हाईवे 12 और स्टेट हाईवे सागर-गाडरवारा पर चक्का जाम से सब गड़बड़ हो गया. यही नहीं, रास्ते में जब जाम देखा और 2 घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई उम्मीद नहीं दिखी तब दूल्हे चेहरे की खुशी उड़ गई. यही नहीं, इस दौरान उसे लगा कि अब बारात शायद नहीं पहुंच पाएगी.

किसानों ने नेशनल हाईवे 12 पर लगाया जाम.
फिर ऐसे बनी बात
इस चक्का जाम की सूचना मिलने के बाद उदयपुरा प्रभारी तहसीलदार अवधेश यादव और टीआई टी सप्रे मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों की तुलाई की समस्या को हल करने का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया और फिर इसके बाद दूल्हा गणेश कुशवाहा बारात लेकर रवाना हुआ. हालांकि इस दौरान न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसके साथ वाले भी खुश नजर आए.
( रिपोर्ट-देवराज दुबे ,रायसेन)
ये भी पढ़ें
अलविदा: सुशांत सिंह का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार, पटना से पहुंचेंगे पिता
COVID-19 : MP में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 69% से बढ़कर 71.1 हुई
First published: June 15, 2020, 12:16 AM IST