Video पर War : दिग्विजय सिंह पर FIR से भड़की कांग्रेस, बचाव में आए कमलनाथ और जयवर्धन-BJP lodges FIR against Digvijay Singh in fake video case | bhopal – News in Hindi

Video पर War : दिग्विजय सिंह पर FIR से भड़की कांग्रेस, बचाव में आए कमलनाथ और जयवर्धन-BJP lodges FIR against Digvijay Singh in fake video case | bhopal – News in Hindi


दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज (shivraj) के विधानसभा क्षेत्र में चिटफंड कंपनी द्वारा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उठाने पर बदले की भावना से उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज (shivraj) के विधानसभा क्षेत्र में चिटफंड कंपनी द्वारा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उठाने पर बदले की भावना से उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 19 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनाव (rajya sabha election) से पहले प्रदेश का सियासी पारा तप रहा है.भोपाल क्राइम ब्रांच ने फेक वीडियो के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया था. बीजेपी ने कहा ये फेक (fake) है और उसके नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि बवाल मचने के बाद दिग्विजय सिंह ने (digvijay singh) अपने टि्वटर अकाउंट से वीडियो हटा लिया.

दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में ट्वीट कर दर्ज प्रकरण की निंदा की है.कमलनाथ ने कहा है भाजपा सरकार में प्रदेश में लगातार कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई कर विद्वेष और दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित किया जा रहा है.सरकार आती जाती रहती हैं लेकिन भाजपा प्रदेश में गलत परंपरा को जन्म दे रही है.भाजपा से जुड़े लोग कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स कर उनकी छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल पर हुई पोस्ट पर कमलनाथ ने कहा वह एक वायरल वीडियो था. यदि कोई वीडियो एडिटेड है तो कार्रवाई एडिटेड वीडियो बनाने वाले के खिलाफ होने चाहिए. लेकिन दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई समझ के परे है.

बचाव में आया बेटा
दिग्विजय सिंह के बचाव में उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी सामने आए हैं.जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा है शराब नीति को चरितार्थ करता वीडियो क्या आया, अफवाह फैलाने वालों की सांसें फूल गईं. क्या कहा, क्या नहीं कहा, इससे क्या फर्क पड़ता है. जो शिक्षक और महिला अधिकारियों से शराब बिकवा रहे हैं उसकी सोच वीडियो में दिए गए बयान वाली ही होगी.

दिग्विजय का जवाबी हमला
खुद दिग्विजय सिंह ने पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में चिटफंड कंपनी द्वारा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उठाने पर बदले की भावना से उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

 

ये भी पढ़ें-

Cyber Crime : कलेक्टर का अफसरों के पास मेल आया-मुझे अमेजॉन के 4 कार्ड चाहिए…

Unlock : आज से खुल गया कान्हा नेशनल पार्क, सोशल डिस्टेंस के साथ जंगल सफारी



First published: June 15, 2020, 1:12 PM IST





Source link