Chennai Super Kings Suspends CSK Team Doctor Madhu Thottappillil on Galwan clash Indian Soldiers Martyr and PM Narendra Modi News Updates | चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर का शहीदों और प्रधानमंत्री पर विवादास्पद बयान, आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने सस्पेंड किया

Chennai Super Kings Suspends CSK Team Doctor Madhu Thottappillil on Galwan clash Indian Soldiers Martyr and PM Narendra Modi News Updates | चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर का शहीदों और प्रधानमंत्री पर विवादास्पद बयान, आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने सस्पेंड किया


  • Hindi News
  • Sports
  • Chennai Super Kings Suspends CSK Team Doctor Madhu Thottappillil On Galwan Clash Indian Soldiers Martyr And PM Narendra Modi News Updates

एक महीने पहले

चेन्नई सुपरकिंग्स के डॉक्टर मधु थोट्टापिलिल (दाएं)। सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल खिताब जीता है।

  • भारत-चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए
  • आईपीएल की फ्रेंचाइजी सीएसके ने कहा- डॉ. मधु ने पर्सनल ट्वीट किया था, उन्हें टीम के डॉक्टर पद से सस्पेंड कर दिया

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इस पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के डॉक्टर मधु थोट्टापिलिल ने विवादास्पद बयान दिया। सीएसके ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

एक तरफ जहां देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। वहीं, मधु ने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया- मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या ताबूतों पर प्रधानमंत्री के स्टीकर लगे होंगे?

सीएसके ने ट्वीट पर खेद जताया
ट्वीट पर बवाल मचते ही सीएसके ने एक्शन लिया और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। सीएसके ने ट्वीट किया- चेन्नई सुपर किंग्स को डॉ. मधु के पर्सनल ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम के डॉक्टर पद से सस्पेंड कर दिया गया। सीएसके उनके ट्वीट पर खेद जताती है, जो उन्होंने बगैर मैनेजमेंट को बताए किया था।

सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुका
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। धोनी ने टूर्नामेंट के 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं।

0





Source link