दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 01:47 PM IST
क्या वायरल : कुछ वेबसाइट पर इंडिया पोस्ट (डाक विभाग) में रिक्रूटमेंट के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इंडिया पोस्ट में स्टाफ कार ड्राइवर, ग्रामीण डाक सेवक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए वेबसाइट्स पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन हैं।
रिक्रूटमेंट से जुड़ी इस तरह की लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
https://twitter.com/SolvedSolution/status/1272360404186849281

फैक्ट चेक पड़ताल
- जब हमने इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। तो वहां ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिला।
- इंडिया पोस्ट का ट्विटर हैंडल चेक करने से यह साफ हो गया कि बताए जा रहे पदों से जुड़ा कोई रिक्रूटमेंट जारी नहीं हुआ है। इंडिया पोस्ट ने इस रिक्रूटमेंट को फर्जी बताते हए Joblagi.com नाम की वेबसाइट का भी जिक्र किया है। जिसपर यह झूठा रिक्रूटमेंट पोस्ट हुआ था।
निष्कर्ष : बताए जा रहे पदों पर फिलहाल इंडिया पोस्ट द्वारा कोई भर्ती नहीं की जा रही है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है।