- अंचल में मिले 26 नए मरीज, अब तक 727
दैनिक भास्कर
Jun 22, 2020, 04:26 AM IST
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों के 824 सैंपलों की जांच में महाराजपुरा में रहने वाले एयरफोर्स के जवान सहित जिले के 5 लाेग काेराेना पॉजिटिव पाए गए। ग्वालियर के दो मरीज जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन से जांच में भी सामने अाए हंै। इस तरह ग्वालियर में 7 पॉजिटिव मरीज निकले। जबकि मुरैना में 10, भिंड में 7, शिवपुरी और श्योपुर का एक-एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह रविवार काे अंचल के पांच जिलाें में कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ये मिले संक्रमित
आयुष (21) नेहरू कॉलोनी, दिलीप शर्मा (42) श्रुति एनक्लेव, जीतू (28) जती की लाइन, ज्योति (27) काल्पीब्रिज कॉलोनी, राकेश चौहान (47) महाराजपुरा, जितेंद्र श्रीवास (30) विवेक नगर थाटीपुर, रंजीता (35) सागरताल।
मुरैना: दस नए पॉजिटिव, इनमें पूर्व विधायक के 6 परिजन
काेराेना पाॅजिटिव पाए गए 10 लोगाें में 6 पूर्व विधायक परशुराम मुदगल के परिवार के व दो इनके साथ रहने वाले हैं। श्री मुदगल का बेटा दाे दिन पहले भोपाल से लौटा था। उसके संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को उनके परिवार के छह सदस्य और दो अन्य लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा बाल निकेतन रोड पर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के अस्पताल में काम करने वाली महिला सहित एक व्यापारी भी शामिल है।
भिंड: सात नए कोरोना मरीज मिले, इनमें तीन पुलिस फोर्स से
जिले में रविवार को जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। इनमें एसएएफ बटालियन के राजप्रताप सिंह (46), रामसनेही (58), पुलिस लाइन निवासी वर्षा तोमर (23), शास्त्री नगर बी ब्लॉक निवासी चैना बाई (36), आनंद (17), शिवम (14) और श्रेयांस (20) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
श्योपुर: अहमदाबाद से कैलारस जा रहे युवक की तबीयत बिगड़ी
जिले में रविवार को एक पॉजिटिव निकला। गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर मुरैना के कैलारस लौट रहे युवक की श्योपुर में तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में सैंपल जांच के लिए भेजा तो वह पॉजिटिव पाया गया।