Honda ने ग्रेटर नोएडा में 5th जेनेरेशन Honda City का उत्पादन किया शुरू, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स | greater-noida – News in Hindi

Honda ने ग्रेटर नोएडा में 5th जेनेरेशन Honda City का उत्पादन किया शुरू, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स | greater-noida – News in Hindi


5th जेनेरेशन Honda City अगले महीने बाजार में होगी लॉन्च

एचसीआईएल (HCIL) ने एक बयान में कहा कि कार का निर्माण का काम उत्तर प्रदेश में कंपनी के ग्रेटर नोएडा संयंत्र में किया जा रहा है, जहां कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए जून के मध्य से सभी सरकारी नियमों और कंपनी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के बाद विनिर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया था.

नई दिल्ली. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने कहा कि कंपनी ने अपनी आगामी पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी (5th generation Honda City) मॉडल का उत्पादन शुरू कर दिया है जिसे अगले महीने बाजार में पेश किया जाएगा. एचसीआईएल (HCIL) ने एक बयान में कहा कि कार का निर्माण का काम उत्तर प्रदेश में कंपनी के ग्रेटर नोएडा संयंत्र में किया जा रहा है, जहां कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए जून के मध्य से सभी सरकारी नियमों और कंपनी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के बाद विनिर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया था.

HCIL के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने कहा, यह बहुआकांक्षी सेडान चार पीढ़ियों के 22 साल की समृद्ध विरासत के साथ आई है और होंडा ब्रांड का पर्याय बन गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी को वर्तमान में बाजार की चुनौतियों के बावजूद प्री-लॉन्च चरण में कार के लिए उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. यह कार दो संस्करण में उपलब्ध होगी जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक परिष्कृत 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो BS-6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है.

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की मिनी एसयूवी का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, देगी 31.2 km/kg का माइलेज

होंडा सिटी के नये फीचर्सइंडस्‍ट्री में पहली बार और स्‍मार्ट डिवाइस इकोसिस्‍टम के बढ़ते उपयोग ट्रेंड के अनुरूप, होंडा सिटी अलेक्‍जा रिमोट क्षमता के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्‍टेड कार है, जो ग्राहकों को अपने घर में आराम से बैठकर अपनी कार के साथ सुगमता से बातचीत करने की सुविधा प्रदान करता है. नई सिटी फुल LED हेडलैम्‍प, जेड-शेप्‍ड रैप-एराउंड LED टेल लैम्‍प, जी-मीटर के साथ 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिंग असिस्‍ट (AHA) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (VSA) आदि जैसे सेगमेंट-फर्स्‍ट फीचर्स से लैस है. इन परिष्‍कृत फीचर्स के साथ, नई सिटी भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपए देकर घर ले जाएं होंडा की ये कार, इन मॉडल्स पर पाएं 1 लाख रुपए तक डिस्काउंट

होंडा के इन मॉडल्स पर पाएं 1 लाख रुपए तक डिस्काउंट
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ग्राहकों को एक्साइटिंग ऑफर दे रही है. ऑफर के तहत ग्राहक मात्र 10 हजार रुपए देकर होंडा अमेज (Honda Amaze) अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं Honda Cars India कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 1 लाख रुपए का बेनिफिट्स दे रही है. कंपनी सभी ऑफर 30 जून 2020 तक या आखिरी स्टॉक तक वैलिड है.

होंडा की लोकप्रिय कार होंडा अमेजन को ग्राहक 10,000 रुपए का भुगतान कर खरीद सकते हैं. ट्वीट के मुताबिक, Honda Amaze की खरीद पर कंपनी ढेरों ऑफर दे रही है. कंपनी अमेज की खरीद पर ग्राहक को आकर्षक फाइनेंस स्कीम उपलब्ध होंगे. इसकी न्यूनतम ईएमआई 1432 रुपए प्रति लाख होगी. 8.35 फीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध होगा. ऑफर के तहत गाड़ी की 100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग होगी. लोन चुकाने के लिए अधिकतम 8 साल का समय मिलेगा.

First published: June 23, 2020, 4:48 PM IST





Source link