- जिम्मेदारों का कहना है कि वह कॉकरोच नहीं था, काले रंग का कुछ अन्य पदार्थ था जिसे कॉकरोच समझ लिया गया
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में खजराना गणेश मंदिर की संस्था द्वारा खाना वितरीत किया जाता है
दैनिक भास्कर
Jun 26, 2020, 06:08 PM IST
इंदौर. कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे एमआर टीबी अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज के खाने की थाली से कॉकरोच निकलने के बाद हंगामा हुआ। तुरंत उन्होंने खाना बांटने वाले कर्मचारी को दिखाया और बोला कि यह खाना कोई कैसे खा सकता है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि वह कॉकरोच नहीं था। काले रंग का कुछ अन्य पदार्थ था। जिसे वे कॉकरोच समझ रहे थे लेकिन हमने खाना बनाने वाली संस्था को सख्त हिदायत दे दी है कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में खजराना गणेश मंदिर की संस्था द्वारा खाना वितरीत किया जाता है। यह खाना एमवायएच के किचन में ही बनाया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद संस्था के संचालक जीएस मिश्रा एमवायएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिकायत हमारे लिए गंभीर है। इसकी जांच करेंगे। अन्न क्षेत्र की टीम खाना बनाती है। हम पता लगा रहे है कि खाने की थाली में यह कैसे आया। हो सकता हो कि मरीज ने खाने के लिए थाली का पैकिंग हटाया हो और उसमें कॉकरोच आ गया हो। हमारे यहां से सभी मरीजों को खाना दिया जा रहा है। आज तक कभी इस तरह की घटना नहीं हुई। किचन में भी नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल भी करवाते है। इसलिए कॉकरोच आने का सवाल नहीं उठता।