Indore News In Hindi : Someone used to put a burnt lemon on the door, put the camera to see, then the neighbor living in front of the iron rod killed the head of the medical student | दरवाजे पर जला हुआ नीबू रख जाता था कोई, देखने के लिए कैमरा लगाया तो सामने रहने वाले पड़ोसी ने मेडिकल छात्रा के सिर में मारी लोहे की रॉड

Indore News In Hindi : Someone used to put a burnt lemon on the door, put the camera to see, then the neighbor living in front of the iron rod killed the head of the medical student | दरवाजे पर जला हुआ नीबू रख जाता था कोई, देखने के लिए कैमरा लगाया तो सामने रहने वाले पड़ोसी ने मेडिकल छात्रा के सिर में मारी लोहे की रॉड


  • छात्रा अस्पताल में भर्ती है, राऊ पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 06:06 AM IST

इंदौर. बृज विहार कॉलोनी में एक घर के बाहर रोज कोई जला हुआ नींबू रखकर टोटका कर जाता था, इसे देखने के लिए जब मेडिकल छात्रा ने कैमरे लगवाए तो सामने रहने वाले पड़ोसी ने उसे लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। छात्रा अस्पताल में भर्ती है। राऊ पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा आरती तिवारी की शिकायत पर हेमा चौहान, सरिता चौहान, सावित्री, सचिन चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि दूसरे पक्ष से सावित्री चौहान की शिकायत पर आरती, अभिषेक, श्याम कुमारी तिवारी के खिलाफ केस किया। कैमरा आरती ने लगवाया था। सावित्री ने घर के सामने कैमरे का एंगल करने पर आपत्ति जताई थी।

मोबाइल गिरा तो पत्नी को पीटा- पत्नी के हाथ से पति का मोबाइल गिरा तो गुस्साए पति ने पत्नी को पीट दिया। रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी पति शफीक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला लुनियापुरा कब्रिस्तान के पास का है। 
शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने चाकू घोंपा : शिवाजी नगर में बदमाशों ने एक युवक को रोककर शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। उसने नहीं दिए तो चाकू घोंप दिया। परदेशीपुरा पुलिस ने विजय ताठे की शिकायत पर पड़ोसी आकाश उर्फ अक्कू, सचिन, सुमित और नमन के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।



Source link