धर्मेंद्र कुशवाहा 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे.
धर्मेंद्र ने अपनी स्टडी स्ट्रेटजी शेयर करते हुए कहा, हमारे पापा मेहनती हैं, उनकी मेहनत से सीखकर हमने पढ़ाई में मेहनत की.
धर्मेंद्र ने घर में तंगी देखी है. परिवार की गुरबत में भी उन्होंने बेहतर नंबर लाकर टॉप 10 में जगह बनाई और साबित किया मेहनत किसी ऐश-ओ-आराम की मोहताज नहीं. इनके पिता फलों का ठेला लगाते हैं.
न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में धर्मेंद्र ने अपनी स्टडी स्ट्रेटजी शेयर करते हुए कहा, हमने 2 कोचिंग लगाई थी. स्कूल के बाद कोचिंग जाते थे. कोचिंग से आकर घर पर पढ़ाई करते थे रात तक. फिर सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई किया करते थे. हमारे पापा मेहनती हैं, उनकी मेहनत से सीखकर हमने पढ़ाई में मेहनत की. स्कूल के अलावा 8-10 घंटे पढ़ाई करते थे. धर्मेंद्र आगे चलकर इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं. देश सेवा करना चाहते हैं.इस बार बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर दसवीं के नतीजे उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ेः
MP Board Result: बिना इंटरनेट Mobile पर ऐसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
छठी कक्षा में सिर से उठा पिता का साया, मां से प्रेरणा लेकर बेटी बनी टॉपर
65.87 छात्राएं तो 60.59 फीसदी छात्र हुए सफल
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.
First published: July 4, 2020, 4:59 PM IST