Indore News In Hindi : Important secrets found in human trafficking; Police said – will present in court | मानव तस्करी में मिले अहम राज; पुलिस ने कहा- कोर्ट में पेश करेंगे

Indore News In Hindi : Important secrets found in human trafficking; Police said – will present in court | मानव तस्करी में मिले अहम राज; पुलिस ने कहा- कोर्ट में पेश करेंगे


  • गैंगरेप के मामले में जीतू से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 05:21 AM IST

इंदौर. गुजरात से पकड़ाए 1.60 लाख के इनामी आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी ने मानव तस्करी मामले में पुलिस को कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो कोर्ट में सबूत का काम करेंगी। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में उसने जो बातें बताई हैं, वह कानूनी रूप से अहम हैं। उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। 
इधर, शनिवार को पलासिया पुलिस ने जीतू को कोर्ट में पेश किया। यहां महिला पुलिस ने होटल में हुए गैंग रेप के मामले में रिमांड का आवेदन दिया, जिस पर कोर्ट ने उसे 6 जुलाई तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। यह मामला मुंबई की महिला का है, जो पति के साथ गरबों के लिए इंदौर आई थी। 
इस दौरान होटल में जीतू और उसके साथियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। मामले में महिला के पति के खिलाफ भी आरोप हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि गैंग रेप मामले में पुलिस सीडी जब्त करेगी। जीतू के मोबाइल के बरामद होने पर ये सारे सबूत हाथ लगेंगे।



Source link