दैनिक भास्कर
Jul 06, 2020, 07:27 AM IST
भिंड. मौ नगर में गैस रिफिलिंग का कारोबार खुलेआम चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों से निकालकर फुटकर में छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भरकर बेची जा रही है। बिना सुरक्षा के खुलेआम चल रहे इस कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई दफा तहसीलदार से शिकायत की है। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर के गैस चूल्हा दुकानदार अपनी दुकान पर दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। वह घरेलू गैस सिलेंडरों से निकालकर दो लीटर तथा पांच लीटर के सिलेंडरों में भरकर गैस बेची जा रही है। मौ नगर के रतवा रोड, झारसिंह की मार्केट, गांधी मार्केट, गांधी तिराहा, मौ-मेहगांव रोड, बेहट रोड पर पर यह व्यापार खूब चल रहा है। यहां पर सुबह से शाम तक गैस का व्यापार होता है।