Direct collision between the truck and the auto in the harvest; 6 people killed in auto ride, five serious, hospitalized | कटनी में ट्रक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर; ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

Direct collision between the truck and the auto in the harvest; 6 people killed in auto ride, five serious, hospitalized | कटनी में ट्रक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर; ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर


  • कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से विलायतकला सड़क पर ग्वालबाबा के पास हुई भीषण दुर्घटना
  • हादसे में मरने वाले पांच लोग डुडहा के रहने वाले हैं, गंभीर घायल 3 लोग भी उसी गांव से

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 10:34 PM IST

कटनी. कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थानाक्षेत्र में ढीमरखेड़ा से विलायतकलां रोड पर ऑटो और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया।

हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डुडहा सहित आसपास के गांव के करीब एक दर्जन लोग ऑटो में सवार होकर खमतरा बाजार आ रहे थे। तभी ग्वाल बाबा के पास ऑटो की ट्रक से भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार है।  

हादसे में मरने वाले पांच लोग डुडहा के रहने वाले हैं। ऑटो चालक अनिल पिता पंचमलाल यादव (32) जिर्री का रहने वाला था। वहीं, श्यामबाई पति लालाराम यादव (60), बालस्वरूप पिता चरणदास बैरागी (46), संतू पिता ओंकार सिंह गौंड (25), सरिता पिता राम सिंह (17) और जमुनिया बाई पति फूलसिंह गौंड़ (50) डुडहा गांव के रहने वाले थे।

दुर्घटना में घायलों में हेमा गौंड (3), लक्ष्मीबाई गौंड (30) देहरी के रहने वाले हैं जबकि नीलेश सिंह (12), रामसिंह गौंड (42)  और सुहाग बाई सिंह (35) डुडहा के रहने वाले हैं। इनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। 



Source link