घायल तेंदुए का रात में रेस्क्यू कर इलाज कराया गया. (फाइल फोटो)
इंदौर (Indore) के कम्पेल गांव के पास जंगल में दो तेंदुओं (Leopards) में भीषण लड़ाई (Fight) हुई. जिसमें एक तेंदुआ बुरी तरह घायल हो गया. वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रेस्क्यू कर उसका इलाज कराया.
इलाके के फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि घायल तेंदुआ की दूसरे तेंदुए से जबरदस्त लड़ाई हुई. इस लड़ाई में दूसरे तेंदुए ने इसे बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और घायल तेंदुए को पकड़कर डॉक्टर के पास ले गई.
#WATCH Madhya Pradesh: Officials of the Forest Department capture an injured leopard near Kampel village of Indore. A Forest Ranger says, “Leopard was badly injured due to a fight with another leopard. Our team captured him and took him to a doctor.” (09.07.20) pic.twitter.com/JTZUMfvmU7
— ANI (@ANI) July 10, 2020
घायल तेंदुए को मुंह और आंख के पास जख्म
जानकारी के मुताबिक इंदौर रेंज के नयापुरा क्षेत्र में गुरुवार देर रात वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए को पकड़ा. फिर बुरी तरह से जख्मी तेंदुए को टीम रात में ही इंदौर जू लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. तेंदुए के मुंह और आंख के पास गहरे जख्म पाये गये. तेंदुए के स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में दोबारा छोड़ दिया जाएगा.
रात में ही किया इलाज
वन विभाग की टीम को रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कंपेल क्षेत्र में नयापुरा के जंगलों में दो तेंदुए आपस में भिड़ गए हैं और उसमें से एक तेंदुए को काफी चोटें आई हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और दोनों तेंदुए को आक्रामक स्थिति में पाया. जैसे-तैसे टीम ने दोनों को अलग किया और घायल तेंदुए को रेस्क्यू कराकर रात करीब ढाई बजे जू लेकर पहुंची. रात को ही जू के डाक्टरों ने घायल तेंदुए का इलाज किया.
आईआईटी कैंपस में अलर्ट
बता दें कि इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर आईआईटी कॉलेज के कैंपस में गत 29 जून को तेंदुआ दिखाई दिया था. इसके बाद प्रबंधन ने कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेवजह घूमने और अंधेरे में जरूरत न हाेने पर बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. छोटे बच्चों को भी अकेले खेलने न जाने देने की अपील की गई है.
जून के पहले सप्ताह में भी एक तेंदुआ देखा गया था, जिसे वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा दिया था.