Vikas Dubey Killed: महाकाल मंदिर से बरामद काला बैग खोलेगा कई राज, मददगारों तक पहुंच सकती है पुलिस | ujjain – News in Hindi

Vikas Dubey Killed: महाकाल मंदिर से बरामद काला बैग खोलेगा कई राज, मददगारों तक पहुंच सकती है पुलिस | ujjain – News in Hindi


उज्जैन में बरामद विकास दुबे का काला बैग

ये काला बैग (Black Bag) एमपी पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किया था. पता चला है कि कानपुर कांड से लेकर उज्जैन में गिरफ्तार होने तक ये काला बैग विकास के पास था.

कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. इस बीच यूपी एसटीएफ के पास विकास दुबे का एक काला बैग (Black Bag) भी है, जो अपने अंदर कई गहरे राज छिपाए है. दरअसल ये काला बैग एमपी पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किया था. पता चला है कि कानपुर कांड से लेकर उज्जैन में गिरफ्तार होने तक ये काला बैग विकास के पास रहा था.

दरअसल विकास के बारे में पता चला है कि उसने दिल्ली में दो दिन तक सरेंडर को लेकर कोशिश की, यही नहीं वह एक नामी वकील के संपर्क में रहा. जब दिल्ली में बात नहीं बनी तो मध्य प्रदेश में संपर्क किया गया. इसके बाद नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी सामने आई. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मोबाइल फोन में उसके तमाम संपर्कों के नंबर ट्रेस होने की उम्मीद है.

बैग में मिले फोन से करता था मददगारों से संपर्क

इस बैग में एक मोबाइल फोन भी मिला है. पुलिस को अंदेशा है कि विकास अपने मददगारों से इसी फोन के माध्यम से संपर्क करता था और बात होने के बाद फोन बंद कर देता था. पुलिस ने महाकाल मंदिर के पीछे लॉकर रूम से उसका काला बैग ज़ब्त किया है. बैग में कुछ कपड़े, मोबाइल फोन और चार्जर मिलने की बात है. वहीं जूता स्टैंड पर उसके जूते रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया.शराब व्यवसायी के घर रुका था विकास!

सूत्रों के हवाले से खबर है कि उज्जैन के एक शराबी व्यापारी के घर विकास दुबे रुका था. पुलिस ने उसकी मदद करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस को विकास दुबे के हैंडओवर के साथ ही इस बैग को भी सुपुर्द किया है.





Source link